IBPS PO Vacancy 2025 Out: आईबीपीएस पीओ 5208 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्द ऐसे करे आवेदन?

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रोबेशनरी (IBPS PO) भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चूका है, बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है, कंडीडेट आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करके अपनी एक सीट सुनिश्चित कर सकते है, आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चूका है, उम्मीदवार 1 जुलाई 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल खोला जा चूका है। कंडीडेट इस लेख में बताये स्टेप का पालन करते हुएआसानी से फॉर्म को फील कर सकते है।

IBPS PO Vacancy 2025 Out

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए कुल 5208 निम्नलिखित पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज़ किया गया है। कुल 5208 पदों पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन 11 बैंक के लिए भिन्न भिन्न पद जारी किये गए है। कंडीडेट जिस भी बैंक के लिए आवेदन करना चाहते है। आवेदन पूरा कर सकते है सभी बैंक की पदों की संख्या अलग अलग है, पदों का पूरा विवरण इस लेख में साझा किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक यहाँ दी गई है, साथ में उम्मीदवार इस भर्ती का फॉर्म कैसे फील कर सकते है, इसकी भी सम्पूर्ण डिटेल यहाँ जान सकते है।

IBPS PO Notification 2025-Overview

डिपार्टमेंट (IBPS)
वेकन्सी नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
टोटल पोस्ट 5208
आवेदन तिथि 01 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
ईयर 2025
ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in

READ ALSO-

IBPS PO Vacancy 2025 Out
IBPS PO Vacancy 2025 Out

Note- आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए कुल 11 बैंक से 5208 पद जारी हुए है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्रता (Eligibility) चयन प्रक्रिया (Selection Process) आवेदन शुल्क (Application Fees) सैलरी (salary) जैसे आदि महत्वपूर्ण जानकारिया निचे के लेख में उपलब्ध है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ कर आसानी से अपना आवेदन कर सकते है।

IBPS PO Bharti 2025 Eligibility- पात्रता 

आईबीपीएस पीओ भर्ती हेतु आवेदन वही कंडीडेट कर सकते है, जो इसकी पात्रता मापदंड को बखूबी पूरा कर रहे है-

  • आईबीपीएस पीओ भर्ती हेतु आवेदन करके के लिए बेसिक पात्रता मांगी गई है, कंडीडेट को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • कंडीडेट देश का मूल निवासी होना जरुरी है
  • उम्र सिमा –   IBPS PO भर्ती के लिए व्यक्ति की उम्र सिमा 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। जिसमे डिपार्टमेंट के तरफ केटेगरी वाइज छूट भी दी गई है।

केटेगरी वाइज आयु की छूट –

केटेगरी छूट
Pwbd 10 वर्ष
OBC 03 वर्ष
SC/ST 05 वर्ष

IBPS PO Bharti 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आईबीपीएस पीओ भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया तीन स्टेप में कम्पलीट करनी है, आइये डिटेल से जानते है-

  • प्रीलिम्स परीक्षा।
  • मैन्स परीक्षा।
  • इंटरव्यू आदि

IBPS PO Vacancy 2025 Application Fees- (आवेदन शुल्क)

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है, कंडीडेट आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म फील कर सकते है।

केटेगरी फीस
GEN 850/-
OBC 850/-
EWS 850/
SC 175/-
ST 175/-
PH 175/-

कंडीडेट फॉर्म भरने के बाद पेमेंट डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैश कार्ड कार्ड आदि तरीके से कर सकते है।

IBPS PO Bharti 2025 Important Date – (महत्वपूर्ण तिथि)

आईबीपीएस पीओ भर्ती फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथि को डिटेल से समझे –

एक्टिविटी  टेंटेटिव तिथि 
आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट 01/07/2025
आईबीपीएस पीओ रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 21/07/2025
आईबीपीएस पीओ पेमेंट फीस लास्ट डेट 01/07/2025 से 21/07/2025
आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स एग्जाम डेट 2025 अगस्त 2025
आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स एडमिट कार्ड डेट 2025 अगस्त 2025
आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स ऑनलाइन एग्जाम डेट 2025 अगस्त 2025
आईबीपीएस पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट डेट 2025 सितम्बर 2025
आईबीपीएस पीओ मैन्स एग्जाम डेट 2025 अक्टूबर 2025
आईबीपीएस पीओ मैन्स एडमिट कार्ड डेट 2025 सितम्बर अक्टूबर 2025
आईबीपीएस पीओ मैन्स रिजल्ट डेट 2025 नवंबर 2025
आईबीपीएस पीओ पर्सनालिटी टेस्ट डेट  नवंबर दिसंबर 2025
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू डेट  दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
आईबीपीएस पीओ प्रोविशनल अलॉटमेंट  जनवरी/फरवरी 2026

IBPS PO Vacancy Details 2025- (पदों का विवरण)

आईबीपीएस पीओ भर्ती हेतु पदों का पूरा विवरण केटेगरी वाइज और बैंक वाइज निचे चेक करे।

आईबीपीएस पीओ केटेगरी वाइज वेकन्सी डिटेल- 

GEN 2204
OBC 1337
SC 782
ST 365
EWS 520

आईबीपीएस पीओ बैंक वाइज वेकन्सी डिटेल- 

पार्टिसिपेटिंग बैंक  टोटल पद 
BOB 1000
BOI 700
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 1000
कैनरा बैंक 1000
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 500
इंडियन बैंक NR
इंडियन ओवरसीज बैंक 450
पंजाब नेशनल बैंक 200
पंजाब & सिंद बैंक 358
यूसीओ बैंक NR
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया NR
टोटल 5208

IBPS PO Salary 2025 – (सैलरी)

आईबीपीएस पीओ भर्ती में सिलेक्शन मिलने के बाद कंडीडेट हर महीने बेसिक पे 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रूपये की सैलरी दी जाएगी –

पोस्ट  सैलरी 
IBPS PO 48480-2000/762480-2340/2-67160-2680/7-85920
Management Trainee NIL

IBPS PO Vacancy 2025 Participating  Banks Name- (भाग लेने वाले बैंक के नाम)

आईबीपीएस पीओ के तरफ से कुल 5208 पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज़ हुआ है, जिसमे कुल 11 बैंक शामिल हुई है, सभी बैंक के नाम इस प्रकार है –

पार्टिसिपेटिंग बैंक 
BOB
BOI
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
कैनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब & सिंद बैंक
यूसीओ बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

IBPS PO Bharti Online Form 2025 (ऐसे करे आवेदन)

आईबीपीएस पीओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप का पालन करे।

  • आवेदन करने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर आये।
  • होम पेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करे।
  • स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये आये और IBPS PO अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
  • नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Registration टैब पर क्लिक करे।
  • बेसिक इन्फो – में कंडीडेट का नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करके आगे बढे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड – कंडीडेट का फोटो अपलोड करे, और सिग्नेचर अपलोड करके आगे बढे।
  • डिटेल्स – केटेगरी सलेक्ट करे, बेसिक डिटेल्स का चयन करे, और पर्सनल व् एजुकेशनल डिटेल को फील करे।
  • प्रीव्यू – फॉर्म भरी डिटेल को दुबारा चेक करे और आगे बढे।
  • पेमेंट – केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे और सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंट ले लें ,

IBPS PO Vacancy 2025 FAQ’S

Q.1 आईबीपीएस पीओ भर्ती रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2025

Ans- आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक है।

Q.2 आईबीपीएस पीओ भर्ती आवेदन कैसे करे ?

Ans- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके।

Q.3 आईबीपीएस पीओ वेकन्सी के कितने पद जारी हुए है

Ans- आईबीपीएस पीओ के कुल 5208 पद जारी हुए है।

Q.4 आईबीपीएस पीओ आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक क्या है।

Ans- आईबीपीएस पीओ आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक ibpsonline.ibps.in है।

 

1 thought on “IBPS PO Vacancy 2025 Out: आईबीपीएस पीओ 5208 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्द ऐसे करे आवेदन?”

Leave a Comment