Ctet Notification 2025 Date: सीटेट नोटिफिकेशन डेट और आवेदन तिथि इस दिन से, यहाँ देखे सम्पूर्ण डिटेल?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा हर वर्ष जुलाई व दिसंबर महीने में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Ctet) का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसके लिए देश से सभी कंडीडेट आवेदन करते है। जो शिक्षक बनने की पात्रता पूरा करना चाहते है वैसे सीबीएसई समय समय पर सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करती है। किन्तु सीटीईटी जुलाई नोटिफिकेशन जारी न होने से काफी अभ्यर्थी नाराजगी जता रहे है। किन्तु ऐसे सभी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। और सीबीएसई द्वारा दिसंबर महीने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। जिसकी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रही है।

Ctet Notification 2025

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Ctet) नोटिफिकेशन सेशन जुलाई का नोटिफिकेशन अगले महीने में जारी होने की खबरे सामने आ रही है। नोटिफिकेशन जारी होने के दौरान सीटीईटी की पात्रता पूरा कर रहे कंडीडेट आवेदन कर पाएंगे। सीबीएसई द्वारा सीटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 हेतु आवेदन लिया जायेगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ऑफलाइन मोड में नजदीकी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा कंडक्ट कराया जायेगा। वैसे सीबीएसई द्वारा सीटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार पेपर -3 की भी खबरे सामने आ रही है। हलाकि सीबीएसई द्वारा यह कन्फर्म नहीं किया गया है। सभी कंडीडेट की नजरे ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर है।

Ctet Notification 2025-Overview

डिपार्टमेंट सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई)
एग्जाम CTET
सेशन July/December
नोटिफिकेशन डेट अगस्त/सितम्बर
एग्जाम मोड ऑफलाइन
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
ईयर 2025
ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in

READ ALSO

Ctet Notification 2025 Date
Ctet Notification 2025 Date

Note– सीबीएसई द्वारा अभी तक सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह नोटिफिकेशन कब जारी होगा, इसके लिए आवेदन कैसे करना है, सीटीईटी 2025 पात्रता (Eligibility) आवेदन शुल्क (Application Fees) जैसे आदि महत्वपूर्ण जानकारिया इस लेख में दी गई है।

Ctet Notification 2025 Date- कब आएगी ?

सीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार अभ्यर्थी लम्बे समय से कर रहे है, किन्तु जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन अब छात्रों के लिए राहत भरी खबर है, और सीबीएसई द्वारा सीटीईटी नोटिफिकेशन 2025 अगस्त/ सितम्बर महीने में जारी हो सकता है। परन्तु यह ज्ञात रहे सीबीएसई द्वारा सीटीईटी नोटिफिकेशन जारी करने के विषय में कोई नोटिस प्रकाशित नहीं की गई है। छात्रों को कुछ और समय का इंतजार करना पड़ सकता है अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाये रखे।

Ctet Registration Date 2025- आवेदन तिथि ?

वैसे सीटीईटी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद महज कुछ दिनों के भीतर सीबीएसई के तरफ से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। जैसा की खबर आ रही सीटीईटी नोटिफिकेशन अगस्त सितम्बर महीने में जारी होने की उम्मीदे है। तो इस आधार पर सीटीईटी नोटिफिकेशन हेतु आवेदन अगस्त सितम्बर महीने में शुरू हो सकता है। फिर इसका परीक्षा दिसंबर महीने तक जा सकता है

Ctet Eligibility 2025- (पात्रता)

सीटीईटी पेपर -1 व पेपर -2 दोनों के लिए अलग अलग पात्रता निर्धारित की गई है। पात्रता को पूरा कर रहे कंडीडेट सीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते है –

  • Ctet Paper-1 (कक्षा 1-5 तक के लिए) कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 50% से 12वीं पास होना चाहिए और साथ में 2 ईयर का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डी एल एड) होना भी जरुरी है।
  • Or– या फिर इसके आलावा कंडीडेट 50% से 12वीं पास हो और 4 ईयर की B.EL.ED की डिग्री जरुरी है।
  • Or- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 50% के साथ 12वीं व 2 ईयर डिप्लोमा इन एजुकेशन स्पैशल एजुकेशन हो सकता है।
  • Ctet Paper-2 (कक्षा 6-8 तक के लिए) उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास और 50% से बीएड पास होना चाहिए।
  • Or- कंडीडेट को ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन क्वालीफाई होना चाहिए।
  • Or- उम्मीदवार 50% अंको से 12वीं पास और साथ में 4 ईयर b.el.ed पास हो सकते है।
  • Or- कंडीडेट 50% अंको से 12 वीं पास व 4 ईयर बीए, बीएससी.एड  बीए.एड पास आवेदन कर सकते है।
  • Or– 50% के साथ ग्रेजुएशन पास कंडीडेट साथ में बीएड (स्पेसल एजुकेशन) आवेदन कर सकेंगे।

Ctet Application Fees 2025- आवेदन शुल्क 

सीटीईटी नोटिफिकेशन फॉर्म भरने हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार देय होगा-

केटेगरी पेपर I व पेपर-II पेपर -I&II दोनों के लिए
GEN/OBC 1000/- 1200/-
SC/ST/PH 500/- 600/-

Ctet 2025 Apply Online Process – ऐसे करे आवेदन 

सीटीईटी 2025 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जो भी कंडीडेट आवेदन करना चाहेंगे ऐसे कर सकेंगे आवेदन।

  • सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक कर दें,
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे,
  • टर्म कंडीशन अग्रि करे, क्लिक हियर प्रोसेस पर क्लिक करे।
  • पर्सनल डिटेल–  कंडीडेट का नाम, माता पिता नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर, डॉक्यूमेंट आदि सलेक्ट करे।
  • कांटेक्ट डिटेल – अड्रेस की बेसिक जानकारी भरे, जिला,राज्य, पिन कोड आदि।
  • परमानेंट अड्रेस – परमानेंटली अड्रेस को ध्यानपूर्वक भरे।
  • पासवर्ड क्रिएट – पासवर्ड क्रिएट करे, कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करे।
  • भरी डिटेल का मिलान करे सही, होने पर वेरीफाई करे, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा उसे भरकर सबमिट करदें इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा।
  • ईमेल वेरीफाई – ईमेल वेरीफाई पर क्लिक करे कैप्चा भरकर ओटीपी दर्जकर सबमिट कर दें।
  • पर्सनल डिटेल में काफी जानकारी पहले भरी होगी, अन्य जानकारी को भर कर आगे बढे।
  • अप्लाई फॉर एग्जामिनेशन & सिटी डिटेल– जिस पेपर के लिए आवेदन करना चाहते है सलेक्शन करे और भाषा चयन करे। एग्जाम सिटी आदि जानकारी भरे।
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन – शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी को भरे।
  • सिग्नेचर &  फोटो अपलोड – कंडीडेट का सिग्नेचर व फोटो को अपलोड करे।
  • फाइनल सबमिट – भरी गई जानकारी का मिलान करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करे।
  • पेमेंट – केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे।

Ctet Notification 2025 FAQ’S

Q.1 सीटीईटी नोटिफिकेशन 2025 कब आएगा ?

Ans- अगस्त सितम्बर महीने में।

Q.2 सीटीईटी नोटिफिकेशन फॉर्म अप्लाई कैसे करे ?

Ans- सीटीईटी फॉर्म भरने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाये।

Leave a Comment