UP ITI Second Merit List Date 2025: यूपी आईटीआई 2nd मेरिट लिस्ट डेट & कट-ऑफ यहाँ देखे ?

उत्तर प्रदेश आईटीआई फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन भी कंडीडेट का सिलेक्शन पहली मेरिट लिस्ट में हुआ है। ऐसे अभ्यर्थी अपने निजी आईटीआई कॉलेज में जाकर जहाँ के लिए उन्हें सीट अलॉट हुई डॉक्यूमेंट वेरीफाई व अन्य कार्य पुरे कर सकते है। और यदि अभ्यर्थी अलॉट हुई सीट से संतुष्ट नहीं है, तो आगे फ्लोट का विकल्प सलेक्ट करके अपग्रेडेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है जिसके बाद उन्हें नई आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने का मौका दिया जायेगा, और वही जिन कंडीडेट का चयन पहली मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ है। ऐसे कंडीडेट सेकंड मेरिट लिस्ट की प्रतीक्षा कर सकते है,

UP ITI Second Merit List 2025

स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश (SCVTUP) द्वारा पहली मेरिट लिस्ट 2 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। चयनित कंडीडेट को जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ 8 जुलाई 2025 से पहले अलॉट कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। अपने सभी दस्तावेज व शुल्क के साथ एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। वही जिन कंडीडेट का सिलेक्शन प्रथम मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ है, ऐसे अभ्यर्थी परेशान बिलकुल न हो क्योकि अभी राज्य व्यावसायिक परिषद् प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश (SCVTUP) के द्वारा 3-4 मेरिट लिस्ट जारी की जानी है। प्रथम मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होगी,

UP ITI Second Merit List Date 2025-Overview

संघटन स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश
एडमिशन आईटीआई (प्राइवेट/ गवर्नमेंट कॉलेज)
प्रथम मेरिट लिस्ट डेट 2 जुलाई 2025
प्रथम मेरिट रिपोर्टिंग डेट 2 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक
2nd मेरिट लिस्ट डेट जुलाई
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in

READ ALSO-

UP ITI Second Merit List Date 2025
UP ITI Second Merit List Date 2025

जरुरी बाते–  यूपी आईटीआई प्रवेश हेतु पहली मेरिट सूचि में जिन उम्मीदवार का नाम है वह आवंटित कॉलेज में जाकर 8 जून 2025 से पहले एडमिशन ले सकते है, इस दौरान कंडीडेट को कौन से दस्तावेज की जरुरी होगी, कितने रूपये शुल्क जमा करने होंगे, 2nd मेरिट लिस्ट कब जारी होगी, सेकंड मेरिट का कट ऑफ क्या हो सकता, कंडीडेट फ्रीज़ फ्लोट कैसे कर सकते है, सम्पूर्ण जानकारी हेतु इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े –

UP ITI First Merit List Reporting Date & Time- (प्रथम मेरिट रिपोर्टिंग समय सिमा)

उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रथम मेरिट सूचि जारी होने के बाद जिन भी कंडीडेट का नाम सूचि में है, ऐसे कंडीडेट को आवंटित हुई कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु जाना होगा। जिसकी रिपोर्टिंग समय सिमा तालिका में देख सकते है।

रिपोर्टिंग  समय & सिमा 
यूपी आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 2 जुलाई 2025 से
यूपी आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया अंतिम तिथि 8 जुलाई 2025 तक
Note कंडीडेट इस बात का ध्यान दे रिपोर्टिंग प्रवेश प्रक्रिया अवकाश दिनों में चालू रहेगी।

UP ITI 1st Merit Admission Important Document- (एडमिशन रिपोर्टिंग हेतु जरुरी दस्तावेज)

यूपी आईटीआई फर्स्ट मेरिट सूचि में जिन कंडीडेट का नाम जारी हुआ है, ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु आवंटित संस्थान में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ले जाने अत्यंत जरुरी है, जिसकी पूरी सूचि निचे चेक कर सकते है।

  • प्रवेश के समय अलॉटमेंट लेटर का प्रति।
  • सभी मूल प्रमाण पत्र और एक एक सत्यापित प्रति।
  • आवेदन पत्र की प्रति।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड,
  • एडमिट कार्ड, आदि।

UP Government ITI Admission Fees- (प्रवेश शुल्क)

जिन भी कंडीडेट का चयन यूपी आईटीआई गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ है ऐसे कंडीडेट को रिपोर्टिंग के समय प्रवेश लेने के लिए एडमिशन शुल्क जमा करना होगा। एडमिशन शुल्क केटेगरी वाइज अलग अलग निर्धारित किया गया है-

केटेगरी  एडमिशन फीस 
GEN/OBC/EWS 300+40 रूपये प्रति माह प्रशिक्षण शुल्क
SC/ST 300/ केवल

Note– कंडीडेट ध्यान दे प्रवेश लेते समय एडमिशन फीस GEN/OBC/EWS के लिए 300+40 रूपये प्रति माह के दर से प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा। यदि संस्थान 6 महीने की प्रशिक्षण फीस साथ में लेती है तो 240+300 रूपये जमा करने होंगे यदि 12 महीने की साथ में लेती है प्रशिक्षण शुल्क 480+300 रूपये जमा करने होंगे।

UP ITI Frezze Float क्या है?

यूपी आईटीआई प्रवेश हेतु संस्थान या ट्रेड आवंटित होने के बाद यदि कोई कंडीडेट अपने अपने संस्थान या सीट से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे में फ्रिज फ्लोट का विकल्प चयन कर सकता है। यदि कंडीडेट आवंटित संस्थान में एडमिशन लेना चाहता है, तो वह फ्रिज का चयन करके प्रवेश प्राप्त कर सकता है।

या फिर कंडीडेट आवंटित हुए संस्थान व ट्रेड से खुश नहीं है तो फ्लोट का विकल्प चयन करके। संस्थान व ट्रेड बदल सकता है। किन्तु य तभी संभव है, जब अन्य संस्थान में सीटे रिक्त होंगी अन्यथा आवंटित हुई संस्थान में ही एडमिशन लेना होगा। ध्यान रहे कंडीडेट द्वारा आवेदन करते समय चयनित पहला संस्थान हमेशा के लिए मान्य होगा उसमे बदलाव नहीं हो सकता है, अंतिम के चयनित 3-4 संस्थान में फ्लोट किया जा सकता है।

UP ITI College Trade Float कैसे करे –

जो भी कंडीडेट संस्थान बदलना चाहते है, इस प्रकार फ्लोट कर सकते है।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे सबमिट करे
  • रिजल्ट आ जायेगा, उसका प्रिंट लें।
  • रिजल्ट प्रिंट के निचे फ्लोट ऑप्शन पर हस्ताक्षर करे।
  • संलग्न डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म का प्रिंट संस्थान में ले जाकर जमा कर दें।
  • इस प्रकार फ्लोट कर सकते है।

UP ITI Second Merit List Date 2025- कब आएगी 

उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश लेने हेतु जिन भी कंडीडेट ने आवेदन किया था। और पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद उनका सिलेक्शन नहीं हो सका है। तो ऐसे कंडीडेट हेतु अभी भी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश (SCVTUP) के तरफ से सेकंड मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी, यूपी आईटीआई 2nd मेरिट लिस्ट प्रथम मेरिट रिपोर्टिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी होगा प्रथम मेरिट रिपोर्टिंग प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है।

UP ITI Second Merit List Cut-Off 2025

कंडीडेट को सबसे पहले यह ज्ञात होना चाहिए SCVTUP के द्वारा कोई भी कट-ऑफ जारी नहीं की जाती है। किन्तु यह कट ऑफ संस्थान द्वारा संस्थान में ही जस्पा की जाती है। किन्तु हमारे एक्सपर्ट द्वारा यूपी आईटीआई कट ऑफ की बेसिक जानकारी दी गई है, जिसे चेक करे।

GEN 80-85%
OBC 75-80%
EWS 72-75%
SC 6065%
ST 55-60%

UP ITI Second Merit List 2025 कैसे डाउनलोड करे?

यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट डाउनलोड करने की विधि इस प्रकार है-

  • ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in पर विजिट करे।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर दें।
  • कंडीडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ फील करे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • मेरिट लिस्ट आ जाएगी जिसे चेक कर सकते है।

UP ITI Second Merit List FAQ’S

Q.1 यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट कब आएगी ?

Ans- सेकंड मेरिट लिस्ट प्रथम मेरिट प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी होगी।

Q.2 यूपी आईटीआई सेकंड मेरिट लिस्ट कैसे देखे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट scvtup.in पर देखे।

Q.3 यूपी आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Ans- scvtup.in है।

Leave a Comment