AKTU Odd Semester Result 2025 Date: ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम विषम सेमेस्टर बचे रिजल्ट इस दिन से, ऐसे करे चेक?

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ओड सेमेस्टर के काफी कोर्स के रिजल्ट 31 मई 2025 को जारी किये गए थे, किन्तु अभी भी काफी कोर्स के रिजल्ट आने बाकि है। जिसे जारी करने की तैयारी में एकेटीयू  लगा हुआ है लेकिन अभी तक रिजल्ट देने में असफल रहा है। एकेटीयू ओड सेमेस्टर का परीक्षा फरवरी से मार्च महीने तक लिया गया था। परीक्षा पूर्ण हुए 3 महीने लगभग होने जा रहे है। लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है 31 मई 2025 को एकेटीयू ने बी.एफ.ए.डी 3rd,5th,7th सेमेस्टर और बी.वॉक 3rd, 5th एम.टेक  3rd एम.आर्क 3rd और एम.यूँ .आर.पी  3rd सेमेस्टर रिजल्ट की घोषणा की गई थी। और बचे काफी कोर्स के रिजल्ट अभी आने बाकि है।

AKTU Odd Semester Result 2025 Date

एकेटीयू ओड सेमेस्टर रेगुलर और कैरी ओवर का परिणाम जारी किया जाना है, साथ में कई कोर्स के रिजल्ट इस प्रकार भी है जिन्हे एकेटीयू ने जारी तो कर दिए है लेकिन अभी रिजल्ट अपडेट होने बाकी है। एकेटीयू ओड सेमेस्टर रिजल्ट पिछले वर्ष जून महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया गया था। लेकिन इस बार एकेटीयू सम सेमेस्टर परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसका टेंटेटिव परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ की गई है। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी विषम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट पर काम तेजी से कर रहे सभी कोर्स का रिजल्ट जल्द देखने को मिल सकता है।

AKTU Odd Semester Result 2025-Overview 

यूनिवर्सिटी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू)
सेमेस्टर ओड सेमेस्टर
रिजल्ट Regular/COP
कोर्स B.tech, B.Pharm, MBA,M.Pharm,B.arch,Mca Etc
रिजल्ट डेट 1 जुलाई
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
ईयर 2024-25
ऑफिसियल वेबसाइट aktu.ac.in

READ ALSO-

AKTU Odd Semester Result 2025 Date
AKTU Odd Semester Result 2025 Date

AKTU Even Semester Examination Form Date Extend- (परीक्षा फॉर्म तिथि)

एकेटीयू एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी सम सेमेस्टर परीक्षा 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। हालांकि एकेटीयू द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि लगातार बढ़ाई जा रही है। और एक बार फिर से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। अब सभी अभ्यर्थी 1 जून 2025 मध्य रात तक परीक्षा फॉर्म फील कर सकते है हलांकि एकेटीयू सम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पहले 20 जून 2025 से 25 जून निर्धारित की गई थी।

AKTU COP Result Date 2024-25 – (कैरी ओवर रिजल्ट)

एकेटीयू कैरी ओवर (COP) रिजल्ट में काफी विलम्भ हो रहा है, लेकिन हालही में फर्स्ट ईयर के जारी रिजल्ट अपडेट हुए है, जिससे सीओपी के रिजल्ट भी जल्द देखने को मिल सकते है। किन्तु इस बात का ध्यान रहे, एकेटीयू सीओपी रिजल्ट के सम्बन्ध में अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है सूत्रों के हवाले से मिल रही अपडेट के अनुसार कैरी ओवर (COP) रिजल्ट 1 जुलाई को कुछ कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है

Note- B.Pharm 1st 2nd 3rd 4th सेमेस्टर कैरी ओवर का रिजल्ट जारी किया गया है।

AKTU Odd Semester Result Date 2025- कब आएगा ?

एकेटीयू विषम समेस्टर 2nd फेज परीक्षा 22 मार्च को समाप्त हुआ था, परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही सभी अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। जिसे एकेटीयू जारी करने में काफी ज्यादा विलम्भ कर रहा है, एकेटीयू विषम सेमेस्टर के मुख्य विषय जैसे बी,टेक, बी,फार्म, एमबीए जैसे कई सब्जेक्ट के रिजल्ट देने की तैयारी में लगा है, 1 जुलाई को विषम (ODD) सेमेस्टर रेगुलर का रिजल्ट जारी किया गया है, एकेटीयू विषम सेमेस्टर रिजल्ट aktu.ac.in पर रिलीज़ किया जायेगा, छात्र One View वाले सेक्शन पर, रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

Note– B.Pharm रेगुलर 3rd सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया जा चूका है।

AKTU Odd Semester Result Download – करने हेतु जरुरी विवरण 

एकेटीयू ओड सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद निचे दिए जरुरी विवरण अवश्य करे चेक।

  • अनुक्रमांक नंबर।
  • कंडीडेट का नाम
  • परीक्षा नाम।
  • टोटल मार्क्स।
  • छात्र का फोटो।
  • सब्जेक्ट।
  • ईयर।
  • ग्रेड ।

AKTU Odd Semester Result 2025 Download- कैसे करे ?

एकेटीयू ओड सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड करने हेतु इन स्टेप का मदद ले सकते है।

  • सबसे पहले एकेटीयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • aktu One View सेक्शन पर क्लिक करे।
  • अनुक्रमांक नंबर को दर्ज करे फिर आगे बढे पर क्लिक करे।
  • रिजल्ट स्कोरकार्ड खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते है।

AKTU Odd Semester Result FAQ’S

Q.1 एकेटीयू ओड सेमेस्टर रिजल्ट कब तक आएगा?

Ans- एकेटीयू ओड सेमेस्टर रिजल्ट 1 जुलाई को जारी हुआ है ,

Q.2 AKTU COP रिजल्ट कब आएगा ?

Ans- 1 जुलाई को ,

Q.3 एकेटीयू रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक 

Ans- https://oneview.aktu.ac.in/WebPages/AKTU/One’View.aspx

1 thought on “AKTU Odd Semester Result 2025 Date: ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम विषम सेमेस्टर बचे रिजल्ट इस दिन से, ऐसे करे चेक?”

Leave a Comment