BTEUP Even Semester Result 2025: बीटीयूपी मई जून सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट इस दिन होगा जारी ऐसे करे डाउनलोड ?

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) सम सेमेस्टर परीक्षा समाप्त हो चूका है, परीक्षा समाप्त होने के बाद बीटीयूपी अपने तरफ से कॉपियों का मूल्यांकन करना शुरू कर चुकी है। मूल्यांकन समाप्त होने के बाद बीटीयूपी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (Bteup) के दावे के अनुसार इस बार सभी कॉपियों की जाँच 15 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा गया है कॉपी चेक होने के बाद बोर्ड अन्य प्रक्रिया को पूरा करके रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर देगा। बीटीयूपी सम समेस्टर, विशेष बैक पेपर परीक्षा इस बार काफी पहले आयोजित की गई है। जिससे रिजल्ट भी जल्द आने की सम्भावना है।

BTEUP Even Semester Result 2025

बीटीयूपी सम समेस्टर, वार्षिक परीक्षा, विशेष बैक पेपर, डिप्लोमा इंजीनियरिंग के सभी छात्र छात्राओं की परीक्षा 14 मई से 6 जून 2025 तक आयोजित की गई थी वही फार्मेसी परीक्षा 17 जून तक कंडक्ट कराई गई थी। हलाकि 17 जून को बोर्ड के तरफ से सभी परीक्षा को पूर्ण कर लिया गया था। परीक्षा पूर्ण होने के बाद कॉपियों की मूल्यांकन हेतु पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कार्यालय मंगवा ली गई है। जिसकी स्कैनिंग करते हुए कॉपियों को पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है। दरअसल बोर्ड द्वारा सभी कॉपियों का मूल्यांकन डिजिटल मोड में कराया जा रहा है। मुख्य सचिव के द्वारा कॉपियों की जाँच हर दशा में 15 दिनों के भीतर कराये जाने का आदेश है।

BTEUP Even Semester Result 2025-Overview

बोर्ड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP)
परीक्षा नाम बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा 2025
रिजल्ट नाम इंजीनियरिंग डिप्लोमा & फार्मेसी
परीक्षा डेट 14 मई से 17 जून 2025
रिजल्ट डेट जुलाई
मोड ऑनलाइन
ईयर 2025
ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in

READ ALSO-

BTEUP Even Semester Result 2025
BTEUP Even Semester Result 2025

BTEUP Even Semester Exam Copy Checking Status 2025- (कॉपी चेकिंग स्टेटस)

बीटीयूपी सम सेमेस्टर फार्मेसी परीक्षा 17 जून को समाप्त हो चूका था, वही डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 6 जून को ही समाप्त हो चुकी थी, परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों की जाँच के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए कार्यालय मंगाई गई है। जिसकी स्कैनिंग करके पोर्टल पर लाइव किया जा रहा है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की कॉपियों की जाँच अधिकतम हो चुकी है।

लेकिन फार्मेसी परीक्षा देर से खत्म होने के बाद इसकी भी जाँच बोर्ड द्वारा की जा रही है। बोर्ड द्वारा कॉपियों को डिजिटल माध्यम से चेक किया जा रहा है। 12 जून 2025 से उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच शुरू की गई थी, और जो परीक्षा समाप्त हो रही है उनकी कॉपी को स्कैन करके पोर्टल पर लाइव करते हुए कॉपी की जाँच अभी भी जारी है। जुलाई मध्य तक कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया जायेगा। वैसे मुख्य सचिव ने 15 दिनों में कॉपी चेक करने का निर्देश दिया है

BTEUP Even Semester Result 2025 Date – कब आएगा 

बीटीयूपी सम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन इस बार मई महीने में ही किया गया था, सम समेस्टर की सभी परीक्षाएं 16 जिलों में 29 राजकीय इंटर कॉलेज, और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत कुल 203 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की गई थी, परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट की जाँच प्रक्रिया जारी है। जिसे पूर्ण होने में 45 दिनों का समय लग सकता है। बोर्ड द्वारा सम समेस्टर परीक्षा रिजल्ट 7075 दिनों के भीतर जारी करने का रिकॉर्ड रहा है, इस आधार पर एक्सपर्ट का मानना है, बीटीयूपी सम समेस्टर परीक्षा रिजल्ट जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थी परिषद् की वेबसाइट नजर बनाये रखे।

BTEUP Even Semester D Pharma Result 2025 Date- डी फार्मा रिजल्ट कब आएगा

सम समेस्टर फार्मेसी परीक्षा 17 जून तक चली है। इसी वजह से फार्मेसी के बच्चो का प्रैक्टिकल वाइवा भी देरी से हो रहा है। और इसका मूल्यांकन भी देरी से शुरू किया गया है, लेकिन छात्रों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योकि बीटीयूपी सम समेस्टर सभी परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ में ही जारी करेगा, तो इस प्रकार डी फार्मा के सभी बच्चो का रिजल्ट जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में रिलीज़ कर दिया जायेगा, विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक नंबर से ऑफिसियल वेबसाइट bteup.ac.in पर स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे।

BTEUP Even Semester Result Download- करने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट 

सम समेस्टर परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है।

  • एडमिट कार्ड
  • अनुक्रमांक नंबर।
  • डेट ऑफ़ बर्थ।
  • कॉलेज नाम।
  • कॉलेज कोड आदि।

BTEUP Even Semester Result Download- कैसे करे ?

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा सम समेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कंडीडेट इन स्टेप के मदद से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

  • Step.1 बीटीयूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • Step.2 रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • Step.3 अनुक्रमांक नंबर डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे।
  • Step.4 शो रिजल्ट पर क्लिक करे
  • Step.5 रिजल्ट खुल जायेगा, जिसे चेक व् डाउनलोड कर सकते है।

BTEUP Even Semester Result 2025 FAQ’S

Q.1 बीटीयूपी सम समेस्टर रिजल्ट 2025 कब आएगा ?

Ans- सम समेस्टर रिजल्ट जुलाई महीने में जारी होगा।

Q.2 बीटीयूपी इवन सेमेस्टर रिजल्ट की जांच कैसे हो रही है?

Ans- डिजिटल माध्यम से हो रही है।

Q.3 बीटीयूपी इवन सेमेस्टर रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in से

Q.4 बीटीयूपी इवन सेमेस्टर रिजल्ट लिंक 2025 क्या है ?

Ans- bteup.ac.in है।

 

Leave a Comment