IGNOU UG PG Admission 2025-26: इग्नू यूजी पीजी एडमिशन के लिए आवेदन ऐसे करे?

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) यूजी पीजी से जुड़े समस्त कोर्सो के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जितने भी स्टूडेंट इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पूरा कर सकते है। इग्नू यूजी पीजी सभी कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धरित की गई है कंडीडेट फ्रेस या री रजिस्ट्रेशन जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते है। यहाँ से सफलता पूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है। इंदिरा गाँधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी जुलाई सेशन हेतु आवेदन 6 जून 2025 से शुरू किया गया है। जो स्टूडेंट इस ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने की सोच रहे है। इनके लिए सुनहरा अवसर आ चूका है।

IGNOU UG PG Admission 2025-26

अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, व डिप्लोमा जैसे अन्य प्रोग्राम इग्नू उपलब्ध कराता है, इन प्रोग्राम से जुड़े काफी कोर्स इस यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है। इस यूनिवर्सिटी की सबसे खास बात यह है, इसमें क्लास करने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ती है, और आसानी से रजिस्ट्रेशन करने के बाद एडमिशन प्राप्त कर सकते है और इग्नू की डिग्री हासिल कर सकते है। इग्नू यूजी पीजी एडमिशन हेतु ODL और OL मोड में आवेदन लिया जा रहा है। स्टूडेंट अपने पसंद अनुसार दोनों प्रोग्राम में से एक का चयन करके आवेदन कर सकेंगे।

IGNOU UG PG Admission 2025-26-Overview

यूनिवर्सिटी IGNOU
आवेदन तिथि 6 जून 2025
आवेदन अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025
कोर्स यूजी पीजी से जुड़े सभी
सेशन जुलाई
सत्र 2025-26
आवेदन प्रक्रिया ODL & On
ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in

READ ALSO-

IGNOU UG PG Admission 2025-26
IGNOU UG PG Admission 2025-26

IGNOU UG PG Admission 2025-26 Eligibility (पात्रता)

इग्नू यूजी पीजी एडमिशन के लिए सभी कोर्स की पात्रता भिन्न भिन्न प्रकार की होती है। लेकिन मुख्य रूप से बेसिक पात्रता निचे समझे।

  • 10वीं 12वीं पास विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट (यूजी) से सम्बंधित सभी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
  • ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) से सम्बंधित सभी कोर्स हेतु आवेदन कर सकते है।

IGNOU Course Wise UG PG Eligibility Criteria (कोर्स अनुसार पात्रता)

इग्नू से जुड़े मुख्य विषयो की पात्रता इस प्रकार है।

कोर्स पात्रता
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) 10+12 पास होना जरुरी है (equivalent)
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.com) 10+12 (equivalent)
बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 10+12 (equivalent)
बैचलर ऑफ़ साइंस (B.sc) साइंस विषय से 10+12 (equivalent क्वॉलिफिक्शन)
बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (BSW) 10+12 (equivalent)
बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (BLIS) जनरल केटेगरी के सभी अंडर ग्रेजुएट अभ्यर्थी को 50% मार्क्स से पास होना चाहिए, Or SC,ST,OBC.PH केटेगरी के लिए 45% अंक,

Or लाइब्रेरी साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ यूजी की डिग्री,

Or लाइब्रेरी इन्फो सेंटर में 2 वर्ष एक्सप्रिएंस के यूजी की डिग्री होनी जरुरी है। 

मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (MA) किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)  50% अंक के साथ 3 वर्ष की बैचलर डिग्री होनी चाहिए ( रिज़र्व केटेगरी 45% अंक जरुरी है)
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (M.com) कोई भी ग्रेजुएट या (equivalent) पास अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए पात्र है
मास्टर ऑफ़ साइंस (M.sc) किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्था से ग्रेजुएट और एक्विवैलेन्ट पास होना चाहिए।
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (M.ca) कंप्यूटर साइंस में बीसीए/बैचलर डिग्री होनी चाहिए, Or (equivalent)

Or 10वीं 12वीं लेवल या ग्रेजुएशन लेवल गणित के साथ B.sc B.com, BA पास होना अनिवार्य है 

मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (M.ed) बीएड 55% अंको के साथ सरकारी व मान्यता प्राप्त सरकारी NCTE मान्यता प्राप्त शिक्षित शिक्षक 2 वर्ष की प्रोफेशनल टीचिंग एक्सप्रिएंस होना जरुरी है।
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (MSW) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और एक्विवैलेन्ट
मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी इन्फो साइंस (MLIS) लाइब्रेरी या इन्फो साइंस में बैचलर की डिग्री या NISCAIR or DRTC से अस्सोसिएटशिप  होना चाहिए।
मास्टर ऑफ़ टूरिज्म & ट्रेवल मैनजमेंट (MTTM) बैचलर डिग्री

IGNOU Course Wise UG PG Admission Fees (एडमिशन फीस)

इग्नू यूजी पीजी से सम्बंधित सभी कोर्स में एडमिशन फीस का पूरा विवरण तालिका में चेक करे।

कोर्स एडमिशन फीस 
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) 4800/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (B.com) 4800/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 10300/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
बैचलर ऑफ़ साइंस (B.sc) 6300/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (BSW) 6500/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (BLIS) 9000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (MA) 8000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)  16,000/ सेमेस्टर  1st, 2nd and 4th सेमेस्टर 18,000/ + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (M.com) 10000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ साइंस (M.sc) 18000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (M.ca) 13000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ एजुकेशन (M.ed) 36000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क (MSW) 18500/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी इन्फो साइंस (MLIS) 12000/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस & डेवलपमेंट फीस
मास्टर ऑफ़ टूरिज्म & ट्रेवल मैनजमेंट (MTTM) 7100/ वर्ष + रजिस्ट्रेशन फीस 300 फुल प्रोग्राम 14220

IGNOU UG PG Admission Important Date- (महत्वपूर्ण तिथि)

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यूजी पीजी के एडमिशन हेतु रेगिस्ट्रशन 6 जून से 2025 से शुरू किया गया है। जो 15 जुलाई 2025 तक चलेगा। छात्र तालिका में पूरा विवरण चेक कर सकते है।

इवेंट डेट
रजिस्ट्रेशन डेट 06 जून 2025
लास्ट डेट 15 जुलाई 2025

IGNOU UG PG Registration Fees- आवेदन शुल्क

इग्नू यूजी पीजी रजिस्ट्रेशन फीस 300 रूपये देना होगा और डेवलपमेंट फीस 200 रूपये इसके आलावा PGDMCH, PGDGM, DNA, PGCMDM कोर्स आवेदन शुल्क 500 देय है

रजिस्ट्रेशन फीस 300
डेवलपमेंट फीस 200
PGDMCH, PGDGM, DNA, PGCMDM फीस 500

IGNOU UG PG Program List 2025

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यूजी पीजी में पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, एडवांस्ड सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट, अवेयरनेस प्रोग्राम, आदि प्रोग्राम उपलब्ध है। कंडीडेट इन प्रोग्राम से जुड़े किसी भी कोर्स हेतु आवेदन जमा कर सकते है।

IGNOU UG PG Admission 2025-26 Registration Process) ऐसे करे आवेदन 

इग्नू यूजी पीजी एडमिशन हेतु रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करे।

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर आये।
  • एडमिशन वाले सेक्शन में apply to ODL या online प्रोग्राम का चयन करे।
  • क्लिक हियर नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • यूजर नाम, आवेदक का पूरा नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करे।
  •  कैप्चा भरकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा। और आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

Step to Login- 

  • रजिस्टर यूजरनाम पासवर्ड कैप्चा फील करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • इंस्ट्रक्शन को पढ़े और बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढे।
  • पर्सनल डिटेल्स  – कंडीडेट का नाम, माता पिता नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर आदि भरे।
  • DEB ID– डीईबी आईडी को भरे।
  • प्रोग्राम डिटेल्स प्रोग्राम का चयन करे, फिर जो कोर्स करना चाहते है उसका चयन करे और अन्य जानकारी चयन करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • रिलेवेंट क्वालिफिकेशन – 10+12 विषय , पासिंग ईयर रोल नंबर इत्यादि जानकारी भरे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • कोर्स सिलेक्शन – कोर्स का चयन करे और आदि ।
  • एड्रेस – अपना स्थाई पता भरकर सबमिट पर क्लिक करे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड – फोटो सिग्नेचर सर्टिफिकेट आदि अपलोड करे।
  • प्रीव्यू – भरी गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • पेमेंट– पेमेंट पूरा करे और फॉर्म का प्रिंट ले लें।

IGNOU UG PG Admission FAQ’S

Q.1 इग्नू यूजी पीजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन डेट और लास्ट डेट क्या है।

Ans- 6 जून 2025 से 15 जुलाई तक।

Q.2 इग्नू यूजी पीजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करे।

Ans- ऑफिसियल पोर्टल पर आये।

Q.3 IGNOU UG PG रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक क्या है।

Ans- https://ignouadmission.samarth.edu.in/ है

Leave a Comment