Jnu Phd Admission 2025-26 Form Apply: जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन ऐसे करे, और जाने सम्पूर्ण डिटेल्स ?

जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है। जितने अभ्यर्थी जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करना चाहते है, अपने पात्रता अनुसार आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है, जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी (Jnu) एडमिशन प्रक्रिया प्रप्राम्भ हो चूका है, जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 26 जून से 7 जुलाई निर्धारित की गई है। इंट्रेस्टेड कंडीडेट एडमिशन लेने के लिए समय रहते आवेदन कर सकते है। जेएनयू पीएचडी एडमिशन लेने हेतु जरुरी क्राइटेरिया पूरा करना होगा पीएचडी के लिए एडमिशन कौन कौन ले सकता है। इसके लिए आवेदन कैसे करना है, सम्पूर्ण जानकारी डिटेल्स से जानते है।

Jnu Phd Admission 2025-26 Form Apply

जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन हेतु आवेदन करने का पोर्टल खोला जा चूका है। इच्छुक कंडीडेट बिना समय गवाए 7 जुलाई तक आवेदन पूरा करले, जेएनयू पीएचडी में एडमिशन पाने की सोच हर कंडीडेट की होती है, सभी अभ्यर्थी एक बेहतर सेंटर की तलाश में होते है। जेएनयू ई प्रॉस्पेक्टस 2025-26 जारी होने के बाद इस बार एडमिशन प्रोसेस में कुछ नए बदलाव किये गए है। जो भी कंडीडेट जेएनयू पीएचडी में एडमिशन पाना चाहते है। सभी कंडीडेट को एडमिशन पाने के लिए बेहतर सुझाव इस लेख में साझा किया गया है। और आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक पर जेएनयू एडमिशन फॉर्म फील कर सकते है।

Jnu Phd Admission 2025-26-Overview

यूनिवर्सिटी जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी (Jnu)
एडमिशन Jnu P.hd
कोर्स P.hd
रजिस्ट्रेशन डेट 26 जून 2025
आवेदन अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025
आवेदन मोड ऑनलाइन
ई प्रॉस्पेक्टस ईयर 2025-26
ऑफिसियल वेबसाइट jnu.ac.in

READ ALSO

Jnu Phd Admission 2025-26 Form Apply
Jnu Phd Admission 2025-26 Form Apply

Jnu Phd Admission 2025-26 Important Date- (महत्वपूर्ण तिथि)

जेएनयू पीएचडी एडमिशन आवेदन करने से जुडी तथा अन्य महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी तालिका में दी गई है।

इवेंट डेट
जेएनयू पीएचडी रजिस्ट्रेशन डेट 26 जून 2025
जेएनयू पीएचडी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 07 जुलाई 2025
जेएनयू पीएचडी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन डेट 08 से 09 जुलाई (Tentative)
जेएनयू पीएचडी Vive Voce डेट 18 जुलाई 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी Viva VOCE एग्जामिनेशन डेट 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी फर्स्ट मेरिट लिस्ट डेट 11 अगस्त 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन & फीस पेमेंट डेट (1st List) 11 से 13 अगस्त 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी फिजिकल वेरिफिकेशन डेट (1st मेरिट लिस्ट) 18 से 21 अगस्त 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी 2nd मेरिट लिस्ट डेट 29 अगस्त 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन & फीस पेमेंट डेट (2nd List) 29 से 31 अगस्त 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी फिजिकल वेरिफिकेशन डेट (2nd मेरिट लिस्ट) 4th से 5th सितम्बर 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी 3rd फाइनल मेरिट लिस्ट डेट 15 सितम्बर 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन & फीस पेमेंट डेट (3rd List 15 से 17 सितम्बर 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी फिजिकल वेरिफिकेशन डेट (3rd मेरिट लिस्ट) 22 से 23 सितम्बर 2025 (Tentative)
जेएनयू पीएचडी एडमिशन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट  30 सितम्बर 2025

Jnu Phd Admission 2025-26 Eligibility- (पात्रता)

जेएनयू पीएचडी एडमिशन लेने से पहले पात्रता को डिटेल से समझे –

  • कंडीडेट को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% मार्क्स के साथ मास्टर की डिग्री होनी काफी जरुरी है।
  • SC/ST/OBC/EWS/PWD केटेगरी के सभी उम्मीदवार को 5% की छूट दिया जायेगा।
  • एम फील पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
  • कंडीडेट को 75% मार्क्स के साथ 4 ईयर स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए। (आरक्षित केटेगरी का 70% तक मार्क्स हो सकता है)
  • यदि कंडीडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्विद्यालय से डिग्री है वह भी आवेदन कर सकते है।
  • सबसे महत्वपूर्ण कंडीडेट को रिलेटेड सब्जेक्ट में JRF/NET/GATE क्वालीफाई करना जरुरी है।

Note– विस्तृत जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच अवश्य करे।

Jnu Phd Admission 2025-26 Selection Process- चयन प्रक्रिया 

जेएनयू पीएचडी एडमिशन चयन प्रक्रिया के बारे में डिटेल से समझे –

  • जेएनयू पीएचडी एडमिशन पाने हेतु सर्वप्रथम UGC/CSIR NET Exam/GATE परीक्षा में शामिल होना चाहिए।
  • ध्यान रहे UGC/CSIR NET Exam/GATE परीक्षा उत्तीर्ण होने से ही VIVA VOCA परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट नहीं किये जायेगे,
  • viva Voca परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्टिंग, कंडीडेट के UGC/CSIR जून 2024  NET परीक्षा के NET परसेंटाइल और वैलिड गेट स्कोर कार्ड के आधार पर की जाएगी।
General Intake x 8 Times
SC/ST/EWS/OBC Intake x 10 times
PWD 10 Time wherever- Available
  • यदि आरक्षित श्रेणी या सामान्य श्रेणी (GEN) कंडीडेट के NET परसेंटाइल बराबर है। इस कंडीशन में आरक्षित श्रेणी के कंडीडेट को viva-voca परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • JRF Category- के तहत सभी आवेदक को Viva Vica परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।

पीएचडी प्रोग्राम हेतु मेरिट लिस्ट (NET परसेंटाइल/ गेट स्कोर + Viva voce) के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी हेतु निचे के लेख को ध्यान दे।

  • UGC/CSIR/NET/Gate में ज्यादा परसेंटाइल वाले कंडीडेट को प्रथमिकता दी जाएगी।
  • स्कोर बराबर की स्थिति में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में अधिक मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थी को प्रथमिकता पहले दी जाएगी। अथवा जिन कंडीडेट का रिजल्ट जारी हो चूका उन्हें रिजल्ट जारी नहीं होने वाले कंडीडेट से पहले प्रथमिकता दी जाएगी।
  • यदि कंडीडेट के स्कोर यहाँ भी सामान होते है, तो ग्रेजुएट डिग्री में ज्यादा नंबर पाने वाले को अधिक वरीयता दी जाएगी।
  • यहाँ भी मेरिट बराबर होने पर 10वीं 12वीं के अंको के आधार पर यह सलेक्शन किया जायेगा।
  • JRF Category में बंचिंग के मामले में योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में प्राप्त मार्क्स के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार होगी। यदि यहाँ मेरिट बराबर है, तो ग्रेजुएशन और 10वीं 12 वीं के अंक पर सिलेक्शन हो सकता है।

Jnu Phd Admission 2025-26 Application Fees – आवेदन शुल्क 

जेएनयू पीएचडी आवेदन शुल्क की विशेष जानकारी तालिका में चेक करे-

Ph.d to Jrf Registration Fees( पीएचडी जेआरएफ आवेदन शुल्क)

Choice GEN/EWS SC/ST/P.wd/OBC BPL
Choice -1 700/- 500/- 200/-
Choice -2 1000/- 600/- 300/-
Choice -3 1200/- 700/- 400/-

Ph.d to NET Registration Fees( पीएचडी नेट आवेदन शुल्क)

GEN 300/
OBC 300/-
EWS 300/
SC 150/
ST 150/-
PWD 150/-

Ph.d to Gate Registration Fees( पीएचडी गेट आवेदन शुल्क)

GEN/EWS SC/ST/EWS/PWD BPL
700/- 500/- 200/

Jnu Phd Admission 2025 Apply Online- आवेदन कैसे करे ?

जेएनयू एडमिशन हेतु फॉर्म भरने की विधि इस प्रकार है –

  • सबसे पहले jnuee.jnu.ac.in पर आना होगा।
  • साइड बार में जिसके थ्रू आवेदन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे जैसे – Gate/net/jrf,
  • न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे, इंस्ट्रक्शन डिटेल से पढ़े और क्लिक हियर तो प्रोसेस पर क्लिक करे।
  • पर्सनल डिटेल – कंडीडेट का नाम, माता पिता, डेट ऑफ़ बर्थ आदि डिटेल भरे।
  • परमानेंट अड्रेस – सिटी,देश, आदि डिटेल को भरे।
  • पासवर्ड – पासवर्ड क्रिएट करके पिन दर्ज करे, और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • कंडीडेट को एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

Step to Login- 

  • कंडीडेट को फिर नए पेज पर आ जाना है और साइन इन पर क्लिक कर दें।
  • पर्सनल डिटेल – कंडीडेट का नाम पता आदि डिटेल भरे।
  • क्वालिफिकेशन डिटेल्स – कंडीडेट की क्वालिफिकेशन की सभी पूछी गई डिटेल भरे।
  •  प्रोफेशनल डिटेल्स, प्रोफेशनल डिटेल की जानकारी भरे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड – जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • पेमेंट – केटेगरी अनुसार पेमेंट पूरा करके फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आवेदन पूर्ण कर सकते है।

Jnu Phd Admission 2025-26 -FAQ’S

Q.1 जेएनयू पीएचडी एडमिशन रजिस्ट्रेशन डेट ?

Ans- 26 जून से 7 जुलाई 2025 तक।

Q.2 जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2025-26 फॉर्म अप्लाई कैसे करे ?

Ans- जेएनयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।

Q.3 Jnu Phd Admission रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक क्या है ?

Ans- Jnu Phd Admission 2025 आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक jnuee.jnu.ac.in है।

Leave a Comment