Ladli Behna Yojana 26th Installment Date: लाड़ली बहनो के लिए खुशखबरी, 26वीं क़िस्त यहाँ करे चेक?

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश के सभी बहनो के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के सभी बहनो को 1250 रूपये की राशि हर महीने दी जाती है, तथा त्योहारों के समय राज्य सरकार कभी कभी लाड़ली बहना की धनराशि बढाकर भी प्रदान करती है। ऐसे में जिन महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किया है, और जिनको 25वीं क़िस्त की धनराशि प्राप्त हुई थी, ऐसे सभी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से 26वीं क़िस्त का भुगतान होने जा रहा है। जिसकी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रही है,

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

लाड़ली बहना योजना की प्रत्येक क़िस्त पहले महीने के 10 तारीख के भीतर भेजी जाती थी, लेकिन पिछली दो तीन किस्ते महीने के मध्य में भेजी गई है। और लाड़ली बहना योजना की 26वीं क़िस्त भी अगस्त महीने के मध्य में भेजे जाने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। लाड़ली बहना योजना पेमेंट भेजे जाने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ऑफिसियल एक्स अकॉउंट से ट्वीट करके जानकारी सभी बहनो को दी जाती है। लेकिन इस बार लाड़ली बहना योजना में काफी फेर बदल होने वाला है, जिसके वजह से 26वीं क़िस्त में विलम्भ हो सकता है, लेकिन आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।चलिए डिटेल से जानते है।

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date-Overview

स्कीम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
शुरू किया गया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा
सहायता राशि 1250
क़िस्त संख्या 26वीं
26वीं क़िस्त डेट 10-15 जुलाई 2025
पेमेंट मोड ऑनलाइन
राज्य मध्यप्रदेश
आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in

READ ALSO-

Ladli Behna Yojana 26th Installment Date
Ladli Behna Yojana 26th Installment Date

जरुरी बाते–  लाड़ली बहना योजना की 26वीं क़िस्त कब आएगी, 26वीं किसे मिलेगी, 26 क़िस्त पेमेंट स्टेटस व लिस्ट कैसे देखे, साथ में लाड़ली बहना योजना से जुडी लेटेस्ट अपडेट की महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ जान सकते है।

Ladli Behna Yojana 26th Kist नई अपडेट –

लाड़ली बहना योजना को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जैसा की आपको पता होगा, अगले महीने में रक्षाबंधन है, और रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 26वीं क़िस्त का भुगतान 1250 के बजाय 1500 रूपये दो किस्तों में की जा सकती है। तो है ना आपके लिए खुशी की खबर इसके आलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सभी बहनो की किस्तों को हमेशा के लिए 1500 रूपये बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।  जिसे 3 हजार रूपये तक ले जाया जायेगा, फिलाल जुलाई महीने में सभी बहनो को रक्षाबंधन का तोहफा मिल सकता है,

Ladli Behna Yojana 26th Installment- कब आएगी ?

लाड़ली बहना योजना का पेमेंट पहले हर महीने के 10 तारीख तक भेजी जाती थी लेकिन बजट में कमी पड़ने से राज्य सरकार को यह तिथि आगे बढ़ानी पड़ी, और अब यह क़िस्त हर महीने के मध्य तक भेजी जाती है, लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त का इंतजार प्रदेश की कुल 1.27 करोड़ बहनो को है, जिसका भुगतान राज्य सरकार करने जा रही है, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त 10-15 जुलाई के बीच में सभी पात्र बहनो के खाते में भेजी जाएगी। इस बार रक्षाबंधन के चलते सभी बहनो को 1500 रूपये मिल सकते है।

Ladli Behna Yojana Last 7th Kist Date- (अंतिम 7 किस्तों की तिथि)

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अब तक कुल 25 किस्ते भेजी जा चुकी है, और 26वीं क़िस्त भेजी जाने वाली है। ऐसे मे लाड़ली बहना योजना की पिछली 7 क़िस्त कब कब भेजी गई है, तालिका में पूरा विवरण देख सकते है।

Installment  Date
19वीं क़िस्त डेट 10 दिसंबर 2024
20वीं क़िस्त डेट 12 जनवरी 2025
21वीं क़िस्त डेट 10 फरवरी 2025
22वीं क़िस्त डेट 08 मार्च 2025
23वीं क़िस्त डेट 16 अप्रैल 2025
24वीं क़िस्त डेट 15 मई 2025
25वीं क़िस्त डेट 16 जून 2025
26वीं क़िस्त डेट Nil

Ladli Behna Yojana 26th Installment Payment Status- कैसे चेक करे ?

लाड़ली बहना योजना की 26वीं क़िस्त भेजी जानी है, सभी बहने इन स्टेप के मदद से लाड़ली बहना योजना की पेमेंट चेक कर सकती है –

  • Step.1 लाड़ली बहना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • Step.2 आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे।
  • Step.3 रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर समग्र आईडी दर्ज करे।
  • Step.4 कैप्चा को भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे।
  • Step.5 रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो जायेगा, जिसे भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step.6 पेमेंट स्टेटस दिख जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।

Ladli Behna Yojana List 2025- कैसे चेक करे ?

लाड़ली बहना योजना लिस्ट में हमेशा कोई न कोई बदलाव किये जाते है। और लाड़ली बहना योजना का पेमेंट वही प्राप्त कर सकते है, जिनका लिस्ट में नाम उपलब्ध होता है।

  • पुनः ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • अंतिम सूचि पर क्लिक करे,
  • मोबाइल नंबर कैप्चा भरकर ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करे।
  • ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें
  • लिस्ट आ जाएगी, जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है।

Ladli Behna Yojana FAQ’S

Q.1 लाड़ली बहना योजना 26 क़िस्त कब आएगी ?

Ans- लाड़ली बहना योजना 26वीं क़िस्त 1015 जुलाई के बीच में भेजी जाएगी।

Q.2 लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे देखे ?

Ans- लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov..in पर आ जाये।

Q.3 लाड़ली बहना योजना लिस्ट कैसे देखे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov..in पर आए।

 

Leave a Comment