Nalanda Open University PG Admission 2025: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन हेतु ऐसे करे आवेदन?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जो भी युवा किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है। यहाँ से अपना आवेदन पूरा कर सकते है। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी निम्नलिखित कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है, अंडरग्रेजुएट कर चुके अभ्यर्थी यदि पोस्ट ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में एडमिशन पाना चाहते है। अपना आवेदन बड़े आसानी से कर सकते है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय कौन कौन से कोर्स के लिए आवेदन शुरू करने जा रही है। सभी कोर्स का विवरण यहाँ दिया गया है आवेदन करने की सोच रहे अभ्यर्थी अगस्त महीने तक आवेदन पूरा कर सकेंगे। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा फिर छात्रों डायरेक्ट परीक्षा देना होगा

Nalanda Open University PG Admission 2025

नालंदा पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु आवेदन करने का पोर्टल 3 जून से खोला गया है, जो अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा। छात्रों के पास आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय है। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की खास बात यह है की सभी कोर्स कुलाधिपति कार्यालय, यूजीसी से मान्यता प्राप्त है। जिसे अन्य यूनिवर्सिटी खास बनाता है। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर्म भरने के बाद कंडीडेट को केवल परीक्षा देना होगा। यहाँ क्लास करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 26 कोर्स शामिल है जिनके आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है। 

Nalanda Open University PG Admission 2025-Overview

यूनिवर्सिटी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
कुल कोर्स 26
आवेदन तिथि 3 जून 2025
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025
फॉर्म भरने का प्रक्रिया ऑनलाइन
सत्र 2025-27
ऑफिसियल वेबसाइट nou.ac.in

READ ALSO-

Nalanda Open University PG Admission 2025
Nalanda Open University PG Admission 2025

Nalanda Open University PG Admission 2025 Important Date- महत्वपूर्ण तिथि 

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पीजी आवेदन करने और अन्य तिथि की जानकारी इस प्रकार है।

रजिस्ट्रेशन तिथि 03/06/2025
रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 31/08/2025
एडमिट कार्ड तिथि Update Soon
परीक्षा तिथि Update Soon

Nalanda Open University PG Course  & Subject – (पाठ्यक्रम का नाम और विषय)

स्नातकोत्तर पाठयक्रम – 

कोर्स  विषय 
MA कला अर्थशास्त्र, शिक्षा, इनवॉयरमेंट साइंस, भूगोल, हिंदी, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञानं, लोक प्रशासन, गृह विज्ञानं, उर्दू, संस्कृत, समाजशास्त्र
PG वाणिज्य (M.Com)
PG विज्ञान (M.sc) वनस्पति विज्ञान, भूगोल, भौतिक विज्ञान, गणित, जंतु विज्ञान, रसायन शास्त्र, इनवॉयरमेन्टल साइंस, गृह विज्ञान
MJMC
(MCA)-140 सीट लिखित & मौखिक परीक्षा के आधार पर

स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम – 

नंबर  कोर्स 
1 मार्केटिंग मैनजमेंट
2 फाइनेंसियल मैनेजमेंट
3 हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेशन
4 यौगिक स्टडीज
5 पत्रकारिता एवं जनसंचार
6 इनफार्मेशन & पब्लिक रिलेशन
7 ह्यूमन रीसोर्स मैनेजमेंट
(BCA) कंप्यूटर साइंस
(BLIS) पुस्तकालय एवं सुचना विभाग
इंटर मीडिएट पाठयक्रम कला, विज्ञान, वाणिज्य

Certificate Course- (9 महीने का कोर्स )

1 मृदा स्वास्थ्य प्रबंध में प्रमाण पत्र 11 खाद्य एवं पोषाहार में प्रमाण पत्र
2 औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती में प्रमाण पत्र 12 HIV एवं पोषाहार में प्रमाण पत्र
3 जीवाणु खाद उत्पादक प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र 13 पर्यावरण अध्यन में प्रमाण पत्र
4 पुष्पोत्पादन तकनिकी में प्रमाण पत्र 14 मैथली, पाली,प्राकृत, में प्रमाण पत्र
5 बाल एवं महिला अधिकार में प्रमाण पत्र 15 मगही, संस्कृत, भोजपुरी, एवं उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र
6 बाल मजदूरी उन्मूलन में प्रमाण पत्र 16 ईसाई, हिन्दू, इस्लाम बौद्ध सिख धर्म विज्ञान में प्रमाण पत्र
7 महिलाओं में वैधानिक बोध में प्रमाण पत्र 17 आपदा प्रबंध में प्रमाण पत्र
8 बाल मनोविज्ञान एवं निर्देशन में प्रमाण पत्र 18 इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी में प्रमाण पत्र
9 पोषाहार एवं बाल देखभाल में प्रमाण पत्र 19 बिमा सेवाएं एवं बिमा प्रबन्धन में प्रमाण पत्र
10 स्वास्थ्य एवं बाल देखभाल में प्रमाण पत्र 20 पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान में प्रमाण पत्र
21 शासकीय व्यवस्था एवं पंचायती राज्य में प्रमाण पत्र
22 हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेशन  में प्रमाण पत्र
23 इंटीरियर डेकोरेशन
24 कंप्यूटर नेटवर्किंग

Nalanda Open University PG Course Wise Admission Fees Details (एडमिशन फीस)

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी सभी पाठयक्रम के कोर्स वाइज एडमिशन फीस इस प्रकार है, कंडीडेट जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है। सभी कोर्स की एडमिशन फीस तालिका में चेक कर सकते है।

स्नातकोत्तर पाठयक्रम फीस – 

कोर्स  एडमिशन फीस 
MA कला 7200.00
PG वाणिज्य (M.Com) 7200.00
PG विज्ञान (M.sc) 7200.00
MJMC 8000.00
(MCA)-140 सीट लिखित & मौखिक परीक्षा के आधार पर 2,0000

स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम फीस – 

नंबर  कोर्स  एडमिशन फीस 
1 मार्केटिंग मैनजमेंट ,फाइनेंसियल मैनेजमेंट ,हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेशन, 6800
4 यौगिक स्टडीज, पत्रकारिता एवं जनसंचार, इनफार्मेशन & पब्लिक रिलेशन 7200
7 ह्यूमन रीसोर्स मैनेजमेंट 9200
(BCA) कंप्यूटर साइंस 7600
(BLIS) पुस्तकालय एवं सुचना विभाग 7200
इंटर मीडिएट पाठयक्रम  कला, विज्ञान, वाणिज्य 2400

Certificate Course Fees- (9 महीने का कोर्स )

कोर्स  फीस  कोर्स  फीस 
मृदा स्वास्थ्य प्रबंध में प्रमाण पत्र 2200 खाद्य एवं पोषाहार में प्रमाण पत्र 2200
औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती में प्रमाण पत्र 2200 HIV एवं पोषाहार में प्रमाण पत्र 2200
जीवाणु खाद उत्पादक प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र 2200 पर्यावरण अध्यन में प्रमाण पत्र 2200
पुष्पोत्पादन तकनिकी में प्रमाण पत्र 2200 मैथली, पाली,प्राकृत, में प्रमाण पत्र 2200
बाल एवं महिला अधिकार में प्रमाण पत्र 2200 मगही, संस्कृत, भोजपुरी, एवं उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र 2200
बाल मजदूरी उन्मूलन में प्रमाण पत्र 2200 ईसाई, हिन्दू, इस्लाम बौद्ध सिख धर्म विज्ञान में प्रमाण पत्र 2200
महिलाओं में वैधानिक बोध में प्रमाण पत्र 2200 आपदा प्रबंध में प्रमाण पत्र 2200
बाल मनोविज्ञान एवं निर्देशन में प्रमाण पत्र 2200 इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी में प्रमाण पत्र 2200
पोषाहार एवं बाल देखभाल में प्रमाण पत्र 2200 बिमा सेवाएं एवं बिमा प्रबन्धन में प्रमाण पत्र 2200
स्वास्थ्य एवं बाल देखभाल में प्रमाण पत्र 2200 पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान में प्रमाण पत्र 2200
शासकीय व्यवस्था एवं पंचायती राज्य में प्रमाण पत्र 2200
हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेशन  में प्रमाण पत्र 2200
इंटीरियर डेकोरेशन 6800
कंप्यूटर नेटवर्किंग 15200

नोट – महिलाओं के नामंकन शुल्क में 25% की छूट दी गई है

Nou PG Admission Helpdesk 2025 (नामांकन से जुडी परामर्श सम्पर्क सूत्र )

आवेदन करते समय किसी भी समस्या के निवरण के लिए इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

नाम  नंबर 
मुन्ना प्रसाद गुप्ता 9341508577
गणेश कुमार 9341508580
कार्तिकेय कुषाण (पेमेंट सम्बंधित प्रश्न हेतु) 9241739899

Nalanda Open University PG Admission Form Fill UP 2025 (ऐसे करे आवेदन)

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पीजी एडमिशन के लिए आवेदन ऐसे करे।

  • नालंदा की आधिकारिक वेबसाइट पर आये।
  • स्टूडेंट कार्नर में एडमिशन नोटिस 2025 पर क्लिक करे।
  • ऑफिसियल नोटिस खुल जायेगा, निचे आए और एडमिशन डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • ईमेल आईडी दर्ज करे जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे ।
  • ईमेल पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरकर सबमिट करे।
  • फॉर्म भरने के डिटेल आ जायेगा,
  • पासिंग ईयर, कंडीडेट का नाम, पिता का नाम, एबीसी आईडी, और अन्य डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरे।
  •  आधार कार्ड फोटो ,कंडीडेट का फोटो, हिंदी इंग्लिश सिग्नेचर आदि, अपलोड करे, और आगे बढे।
  • पेमेंट पूरा करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखले।

Nalanda Open University PG Admission FAQ’S

Q.1 नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पीजी आवेदन तिथि, 

Ans- 3 जून से 31 अगस्त तक।

Q.2 नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पीजी फॉर्म कैसे भरे ?

Ans- ums.nou.ac.in पर आकर भरे।

Q.3 नालंदा यूनिवर्सिटी फॉर्म भरने की डायरेक्ट लिंक क्या है?

Ans- सभी कोर्स के ums.nou.ac.in/studentapplication/verify – MCA के लिए ums.nou.ac.in/studentapplication/verifymca यह है।

Home Page – Click Here

Leave a Comment