RRB NTPC Graduate Level Result Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी, रिजल्ट तिथि और फाइनल कट-ऑफ यहाँ देखे?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल CBT-1 परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद भर्ती बोर्ड (RRB) के तरफ से ऑफिसियल आंसर कीय भी जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में शामिल हुए थे अब तक उत्तर कुंजी डाउनलोड करके सम्पूर्ण जानकारी चेक कर चुके होंगे। भर्ती बोर्ड (RRB) के तरफ से एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल उत्तर कुंजी जारी होने के बाद दो चीजे सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है, पहला कट ऑफ और दूसरा रिजल्ट, और इन दोनों चीजों के विषय में हर कंडीडेट जानना चाहते होंगे। जिन्होंने ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा  में भाग लिया था।

RRB NTPC Graduate Level Result 2025

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (RRB NTPC) उत्तर कुंजी जारी होने के बाद सभी कंडीडेट की आप्पति दर्ज करने की तिथि 6 जुलाई 2025 दी गई है। जिन परीक्षार्थी को किसी भी प्रश्न को लेकर आप्पति है। अपना आप्पति ऑनलाइन आरआरबी की वेबसाइट से कर सकते है। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आप्पति दर्ज करने के बाद भर्ती बोर्ड प्राप्त आप्पति प्रश्नो का निरक्षण कर सूचित करेगी फिर रिजल्ट पर तेजी बरती जाएगी, अगर बात की जाय आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट की तो अब कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा। फिर रिजल्ट को घोषणा आरआरबी के तरफ से कर दी जाएगी, रिजल्ट जारी होने की पूरी डिटेल निचे पढ़े।

RRB NTPC Result Date 2025-Overview

भर्ती बोर्ड RRB
एग्जाम एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल
कुल पद 8113
एग्जाम डेट 05 जून से 24 जून तक
आंसर कीय डेट 1 जुलाई 2025
रिजल्ट डेट अगस्त
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
वर्ष 2024-25
ऑफिसियल वेबसाइट rrbapply.gov.in

READ ALSO-

RRB NTPC Graduate Level Result Date 2025
RRB NTPC Graduate Level Result Date 2025

Note– आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर कुंजी भी रिलीज़ कर दि गई है, उत्तर कुंजी के बाद यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रश्न पर आप्पति दर्ज करना चाहता है, या कट ऑफ के बारे में जानना चाहते है, या फिर रिजल्ट तिथि व् रिजल्ट डाउनलोड करने के विषय में जानना चाहते है, तो यह लेख आपकी पूरी मदद कर सकता है –

RRB NTPC Graduate Level Answer Key Challenge 2025 – (उत्तर कुंजी चुनौती)

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल उत्तर कुंजी देखने के बाद यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न को लेकर डाउट है, और उस प्रश्न पर आप्पति दर्ज करना चाहता है, इसके लिए आरआरबी के तरफ से विंडो ओपन कर दिया गया है, कंडीडेट पूरी डिटेल को निचे ध्यान से पढ़ने के बाद चुनौती दर्ज कर सकते है।

एनटीपीसी ग्रेजुएट चैलेंज डेट & टाइम –

प्रक्रिया डेट & टाइम
एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल चैलेंज शुरू होने की तिथि 01-07-2025 शाम 6 बजे तक
एनटीपीसी ग्रेजुएट चैलेंज दर्ज करने की अंतिम तिथि 06-07-2025 रात 11:55 बजे तक

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आप्पति दर्ज करने हेतु फीस –

जो भी कंडीडेट ग्रेजुएट लेवल किसी भी प्रश्न पर आप्पति दर्ज करना चाहता है। इसके लिए प्रति प्रश्न 50 रूपये की शुल्क निर्धारित की गई है। साथ में बैंक सेवा शुल्क अलग से देना होगा, यदि कंडीडेट द्वारा किया गया आप्पति सही या मान्य पाया जाता है, तो आरआरबी के नियमो के अनुसार बैंक सेवा शुल्क को छोड़ कर आप्पति शुल्क 50 रूपये कंडीडेट के दिए बैंक में वापस कर दिए जायेगे।

पेमेंट मेथड – कंडीडेट रुपे कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, व नेट बैंकिंग से पेमेंट पूरा कर सकते है।

RRB NTPC Graduate Level Answer Key Objection Raising Process- आप्पति दर्ज कैसे करे –

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आप्पति दर्ज इस प्रकार करे

  • कंडीडेट सबसे पहले अपने जोन की वेबसाइट पर आये।
  • एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पर क्लिक करके, ऑब्जेक्शन लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ,  कैप्चा दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन होने के बाद ऑब्जेक्शन पर क्लिक करते हुए क्रिएट पर क्लिक करे।
  • डेट ऑफ़ बर्थ, शिफ्ट, नंबर ऑफ़ ऑब्जेक्शन सलेक्ट करे।
  • प्रश्न आईडी, प्रश्न का भाषा, ऑब्जेक्शन करने का कारण, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे, 50 रूपये पेमेंट पूरा करे।
  • इस प्रकार ऑब्जेक्शन रेस कर सकते है,

RRB NTPC Graduate Level Result Date 2025- कब आएगा ?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 5 जून से 24 जून के बीच में आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में लगभग 26 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिन्हे अब बेसब्री से एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है, वैसे भर्ती बोर्ड के तरफ रिजल्ट जारी होने की कोई तिथि जारी नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों की माने तो आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट अगस्त महीने में जारी किया जायेगा, बोर्ड के तरफ से कोई आधिकारिक रिजल्ट तिथि की घोषणा होने के बाद कंडीडेट को सूचित कर दिया जायेगा।

RRB NTPC Graduate Level Cut-Off 2025 (अपेक्षित कट-ऑफ)

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी निश्चित रूप सिलेक्शन की राश देख रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 में सिलेक्शन पाने हेतु कितना स्कोर लाना जरुरी है। या फिर एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 1 का कट ऑफ क्या जा सकता है। तो हमारी टीम ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के तथ्यों को खगालने के बाद एक उचित कट पर पहुंची है। जिसे पूरा कर रहे कंडीडेट सीबीटी 2 के लिए सलेक्ट हो सकते है। केटेगरी वाइज कट ऑफ कृपया तालिका में देखे।

केटेगरी वाइज सीबीटी 1 कट ऑफ –

GEN 7085
OBC 65-80
SC 55-75
ST 50-70
EWS 60-80

Note– कंडीडेट को इस बात का ध्यान रहे ऊपर दिया गया कट एक अपेक्षित कट ऑफ जो परीक्षा दिए कंडीडेट रिव्यु के आधार पर बताया गया है।

RRB NTPC Graduate Level Result 2025 Download – कैसे करे?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड –

  • सर्वप्रथम rrbapply.gov.in वेबसाइट पर विजिट करे। या अपने जोन की वेबसाइट पर आये।
  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • कंडीडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करने के बाद कैप्चा भरे और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • रिजल्ट खुलकर आ जाएगी, जिसे चेक व डाउनलोड कर सकते है।

RRB NTPC Graduate Level Region Wise Result Link-(रीजन वाइज रिजल्ट लिंक)

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट डाउनलोड करने की रीजन वाइज लिंक तालिका में उपलब्ध है अभ्यर्थी अपने जोन के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे –

जोन नाम रिजल्ट लिंक
अहमदाबाद rrbahmedabad.gov.in
अजमेर rrbajmer.gov.in
बेंगलुरु rrbbnc.gov.in
भोपाल rrbbhopal.gov.in
भुबनेश्वर rrbbbs.gov.in
बिलासपुर rrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़ rrbcdg.gov.in
चेन्नई rrbchennai.gov.in
गोरखपुर rrbgkp.gov.in
गुवाहाटी rrbguwahati.gov.in
जम्मू श्रीनगर rrbjammu.nic.in
कोलकाता rrbkolkata.gov.in
मालदा rrbmalda.gov.in
मुंबई rrbmumbai.gov.in
मुजफ्फरपुर rrbmuzaffarpur.gov.in
पटना rrbpatna.gov.in
प्रयागराज rrbranchi.gov.in
रांची rrbranchi.gov.in
सिकंदराबाद rrbsecunderabad.gov.in
सिलीगुड़ी rrbsiliguri.gov.in
थिरुवनंतपुरम rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB NTPC Graduate Level Result 2025 FAQ’S

Q.1 आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट कब आएगा ?

Ans- आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट अगस्त में जारी होगा।

Q.2 आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट डाउनलोड कैसे करे?

Ans- आरआरबी की ऑफिसियल rrbapply.gov.in से

Q.3 आरआरबी एनटीपीसी की ऑफिसियल वेबसाइट ?

Ans- rrbapply.gov.in है।

Leave a Comment