RRB NTPC UG Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी एग्जाम डेट व एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा समाप्त होने के बाद भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा 2 जुलाई 2025 को एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। और अब यह परीक्षा 07 अगस्त 2025 से 8 सितम्बर 2025 तक पुरे एक महीने चलेगी, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा एग्जाम तिथि जारी होने के बाद अभी भी सभी उम्मीदवार का एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड जारी किया जाना है हलाकि भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी नोटिस में पहले से एडमिट कार्ड और अप्लीकेशन स्टेटस जारी करने की तिथि मेंशन है। उक्त के तिथि में आरआरबी द्वारा अप्लीकेशन स्टेटस व् एडमिट कार्ड जारी की जाएगी।

RRB NTPC UG Admit Card 2025 

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (UG) लेवल भर्ती सभी पदों को मिलाकर कुल 3445 पद जारी किये गए थे। जिसके लिए पुरे देश से सभी कंडीडेट ने आवेदन किया हुआ है, भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि जारी होने के बाद अभी भी अप्लीकेशन स्टेटस जारी होना बाकि है, एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने के बाद कंडीडेट यह चेक कर सकेंगे, उनके फॉर्म को स्वीकृत किया गया है या अस्वीकृत,अप्लीकेशन स्टेटस जारी होने बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप व ई कॉल लेटर जारी की जाएगी, जिसे कंडीडेट डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते है, बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में अनुमति नहीं होगी आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु डायरेक्ट लिंक यहाँ दिया गया है,

RRB NTPC Undergraduate Admit Card 2025 -Overview

रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी
वेकन्सी जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकॉउंट कम क्लर्क टाइपिस्ट, ट्रेंस क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लिक
लेवल अंडरग्रेजुएट लेवल (10+12)
टोटल पद 3445
एग्जाम डेट 07 अगस्त से 08 सितम्बर 2025
एग्जाम मोड सीबीटी
एडमिट कार्ड डेट 3rd अगस्त 2025
लोकेशन पुरे देश
ऑफिसियल वेबसाइट rrbapply.gov.in

READ ALSO-

RRB NTPC UG Admit Card 2025
RRB NTPC UG Admit Card 2025

Note– आरआरबी अंडरग्रेजुएट लेवल परीक्षा 07 अगस्त से 8 सितम्बर तक चलेगा, परीक्षा हेतु एप्लीकेशन स्टेटस, सिटी इंटिमेशन स्लिप, व एडमिट कार्ड जारी होने बाकि है, यह कब जारी होगा कंडीडेट एडमिट कार्ड, एप्लीकेशन स्टेटस सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड कर सकते है, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में जान सकते है, साथ में परीक्षा में महत्वपूर्ण गाइड लाइन के बारे में भी अवश्य जाने –

RRB NTPC UG Level Application Status 2025- कब आएगा ?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल भर्ती हेतु भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए है जहाँ ग्रेजुएट लेवल के लिए 5840861 आवेदन रिसीव हुए थे वही दूसरी तरफ अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए 6326818 छात्रों ने आवेदन किया हुआ है, भर्ती बोर्ड (RRB) के तरफ से सिटी इंटिमेशन स्लिप 27 जुलाई को जारी होने का अनुमान है,

बता दे सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने से 10 दिन पहले आरआरबी एनटीपीसी यूजी एप्लीकेशन स्टेटस 15-17 जुलाई को जारी किया जा सकता है, एप्लीकेशन स्टेटस में कंडीडेट अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है, उनके फॉर्म को स्वीकृत किया गया है या अस्वीकृत जिनका फॉर्म स्वीकृत होगा केवल उन्ही कंडीडेट का एडमिट कार्ड, सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होगा,

Note– आरआरबी द्वारा एप्लीकेशन स्टेटस कंडीडेट के रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल पर भी भेजा जायेगा।

RRB NTPC UG Level Application Status- कैसे देखे ?

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने के बाद ऐसे कर सकते है चेक

  • आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये।
  • लॉगिन पर क्लिक करे,आधार या आरआरबी अकॉउंट का चयन करे।
  • आधार से लॉगिन करने के लिए आधार नंबर फील करे, आरआरबी अकॉउंट से लॉगिन हेतु, मोबाइल नंबर या ईमेल, पासवर्ड दर्ज करे
  • रोबोट पर क्लिक करके लॉगिन करे।
  • कंडीडेट का अकॉउंट लॉगिन हो जायेगा, जिसमे एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है।

RRB NTPC UG Application Status Helpline Number- हेल्पलाइन नंबर 

आरआरबी एनटीपीसी यूजी एप्लीकेशन स्टेटस में हो रही किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए अभ्यर्थी आरआरबी द्वारा जारी हेल्पडेस्क नंबर और ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है।

Number 9592-001188 और 0172-565-3333
Email rrb.help@csc.gov.in
Time 10 बजे से 5 बजे तक

RRB NTPC UG Level City Intimation Slip 2025 Date- कब आएगा?

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले सभी आरआरबी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सिटी इंटिमेशन स्लिप में कंडीडेट अपने परीक्षा तिथि व परीक्षा सिटी के साथ किस शिफ्ट में परीक्षा है इत्यादि जानकारी चेक कर सकते है।

RRB NTPC UG Level City Intimation Slip Download कैसे करे –

आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल सिटी इंटिमेशन स्लिप ऐसे कर सकते है डाउनलोड

  • अपने आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट करे (निचे लिंक उपलब्ध है)
  • आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल सिटी इंटिमेशन स्लिप पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ फील करे।
  •  कैप्चा भर कर लॉगिन पर क्लिक करे,
  • लॉगिन होने के बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते है।

RRB NTPC UG Level Admit Card 2025 Date- कब आएगा 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी अंडरग्रेजुएट लेवल एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले सभी कंडीडेट के लॉगिन पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे यह एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी होगा यानि माना आपका एग्जाम 10 अगस्त से है तो आपका एडमिट कार्ड 6 अगस्त को देखने को मिलने वाला है, यदि आपका परीक्षा 20 अगस्त से है तो 16 अगस्त को एडमिट कार्ड रिलीज़ किया जायेगा, एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना आइये जानते है –

RRB NTPC UG Level Admit Card Download 2025-कैसे करे ?

एनटीपीसी यूजी लेवल एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

  • कंडीडेट आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आये –
  • सिटी इंटिमेशन वाले लिंक पर ही क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ भरे।
  • कैप्चा फील करके लॉगिन करे।
  • एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करे।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद प्रिंट निकल लें

RRB NTPC UG Level Admit Card Zone Wise Direct Link – जोन अनुसार लिंक 

आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक सभी जोन की तालिका में दी गई है कंडीडेट ने जिस जोन से आवेदन किया है, उसके सामने लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है –

रीजन नाम एडमिट कार्ड लिंक
Ahmedabad rrbahmedabad.gov.in
Ajmer rrbajmer.gov.in
Bengaluru rrbbnc.gov.in
Bhopal rrbbhopal.gov.in
Bhubaneswar rrbbbs.gov.in
Bilaspur rrbbilaspur.gov.in
Chandigarh rrbcdg.gov.in
Chennai rrbchennai.gov.in
Gorakhpur rrbgkp.gov.in
Guwahati rrbguwahati.gov.in
J&K rrbjammu.nic.in
Kolkata rrbkolkata.gov.in
Malda rrbmalda.gov.in
Mumbai rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpur rrbmuzaffarpur.gov.in
Patna rrbpatna.gov.in
Prayagraj rrbranchi.gov.in
Ranchi rrbranchi.gov.in
Secunderabad rrbsecunderabad.gov.in
Siliguri rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuram rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB NTPC UG Admit Card FAQ’S

Q.1 आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड कब आएगा ?

Ans- कंडीडेट के परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा।

Q.2 आरआरबी एनटीपीसी यूजी इंटिमेशन स्लिप कब आएगा ?

Ans- 27 जुलाई 2025 को

Q.3 आरआरबी एनटीपीसी यूजी अप्लीकेशन स्टेटस कब आएगा ?

Ans- अप्लीकेशन स्टेटस 15-17 जुलाई तक जारी हो सकता है।

Q.4 आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कैसे करे ?

Ans- आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड rrbapply.gov.in से डाउनलोड करे?

Leave a Comment