यूपी स्कालरशिप वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जितने अभ्यर्थी कक्षा 9th, 10th 11th, 12th और यूजी पीजी कोर्स में अध्यन कर रहे है। या फिर एडमिशन ले चुके है ऐसे सभी विद्यार्थी यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। यूपी सरकार के तरफ से स्कालरशिप के लिए हर वर्ष आवेदन लिया जाता है। जो भी बच्चे यूपी के किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट या सरकारी स्कूल में अध्यन करते है, ऐसे सभी विद्यार्थी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु स्कालरशिप फॉर्म भरने और फॉर्म भर कर हार्ड कॉपी कॉलेज में सबमिट करने का समय सारिणी जारी कर दिया गया है।
UP Scholarship Registration 2025-26
यूपी स्कालरशिप फ्रेश रिन्यूअल आवेदन शुरू हो चूका है। जिन छात्रों ने अगले वर्ष में आवेदन किया था, इन्हे इस वर्ष रिन्यूअल करना होगा। और 9वीं 11वीं या 12वीं पास करके किसी कोर्स में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थी को फ्रेश आवेदन करना होगा, यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के बाद हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना होता है। इसके बाद कॉलेज अन्य प्रक्रिया को अपने स्तर से पूरा करता है। यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल खोल दिया गया है, अभ्यर्थी प्री मेट्रिक पोस्टमेट्रिक इंटरमीडिएट एवं पोस्टमैट्रिक अदर देन इंटर स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। प्री मेट्रिक स्कालरशिप आवेदन करने से लेकर स्कालरशिप आने तक की तिथि का पूरा विवरण यहाँ चेक करे।
UP Scholarship Registration 2025-26-Overview
डिपार्टमेंट | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली |
स्कालरशिप | प्री मेट्रिक, पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट, पोस्ट मेट्रिक अदर देन इंटर, & पोस्ट मेट्रिक अदर स्टेट स्कालरशिप |
कक्षा | 9th,10th,11th,12th UG PG |
प्री मेट्रिक एवं पोस्टमैट्रिक इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन डेट | 02 जुलाई 2025 से 30 अक्टूबर 2025 |
पोस्ट मेट्रिक अदर देन इंटर रजिस्ट्रेशन | 10 जुलाई 2025 से 20 दिसंबर तक |
सत्र | 2025-26 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
READ ALSO-

UP Scholarship Eligibility Criteria 2025-26 (मूल पात्रता)
यूपी स्कालरशिप आवेदन करने से पहले एक बार इसके पात्रता के बारे में जाने।
- उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और अन्य राज्यों के अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के किसी विद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्यन कर रहे है वह आवेदन कर सकते है।
- विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल यूनिवर्सिटी में अध्यन करता होना चाहिए।
- जनरल, ओबीसी, माइनॉरिटी केटेगरी छात्रों के परिवार की सालाना आय 2 लाख तथा एससी एसटी केटेगरी की सालाना आय 2.50 लाख होनी चाहिए।
- (Prematric) प्री मेट्रिक के लिए कक्षा 9वीं 10वीं के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
- (Post Matric) पोस्ट मेट्रिक के लिए 11वीं 12 वीं अभ्यर्थी फॉर्म फील कर सकते है।
- (Post Other Then Intremediate) 12वीं पास करके किसी कोर्स में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
UP Scholarship fresh Registration 2025-26 – फ्रेश रजिस्ट्रेशन
यूपी स्कालरशिप किसी कोर्स कक्षा के लिए पहली बार आवेदन कर रहे, या 9वीं व 11वीं बीए,बीएससी, बी.कॉम, बी.टेक आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स फर्स्ट ईयर में आवेदन वाले अभ्यर्थी फ्रेश आवेदन कर सकते है।
9th | Fresh |
11th | Fresh |
BA,BSC B.com, Btc, B.ed .ITI, Polytechnic Etc 1st Year | Fresh |
UP Scholarship Renewal Registration 2025-26 (रिन्यूअल आवेदन)
कक्षा 9वीं 11वीं व यूजी पीजी किसी भी कोर्स 1st ईयर को छोड़कर सभी अभ्यर्थी को रिन्यूअल आवेदन करना होगा, जिन्होंने पिछले वर्ष आवेदन किया था।
10th | Renewal |
12th | Renewal |
BA,Bsc,B.com, B.tech,Btc Polytechnic etc 2nd year 3rd year | Renewal |
UP Scholarship Required Document For Registration- (जरुरी दस्तावेज)
यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है।
- आधार कार्ड।
- फीस रशीद।
- 10th 12th मार्कशीट।
- पिछले वर्ष का रिजल्ट।
- आधार लिंक मोबाइल नंबर।
- आधार लिंक बैंक अकॉउंट।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड आदि।
UP Scholarship 9th 10th (Pre matric) Schedule 2025-26 (9th 10th समय सारिणी)
उत्तर प्रदेश कक्षा 9वीं 10वीं फॉर्म भरने से लेकर स्कालरशिप भेजे जाने तक की तिथि इस प्रकार है।
रजिस्ट्रेशन डेट | 2 जुलाई 2025 से |
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट | 30 अक्टूबर 2025 तक |
प्री मेट्रिक करेक्शन डेट | 18–21 नवंबर 2025 |
प्री मेट्रिक स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि | 31 दिसंबर 2025 |
UP Scholarship UG PG (Post matric Other Then Intermediate) Schedule 2025-26 ( यूजी पीजी समय सारिणी)
उत्तर प्रदेश यूजी पीजी किसी कोर्स में फॉर्म भरने से लेकर स्कालरशिप भेजे जाने की समय सारिणी इस प्रकार है।
रजिस्ट्रेशन डेट | 10 जुलाई 2025 से |
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट | 20 दिसंबर 2025 |
आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करने की तिथि | 12 जुलाई से 23 दिसंबर 2025 तक |
हार्ड कॉपी संस्था में जमा करने की तिथि | 24 दिसंबर 2025 |
फॉर्म में हुई गलती छात्र द्वारा सुधारने की तिथि (करेक्शन डेट) | 12 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 |
करेक्शन फॉर्म DWO द्वारा ठीक करने की तिथि तिथि | 23 जनवरी 2026 से 18 जनवरी तक |
स्कालरशिप भेजे जाने की तिथि | मार्च |
UP Scholarship Last Date 2025-26 (अंतिम तिथि)
यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने की तिथि सभी कक्षा के लिए अलग अलग है।
Course | Last Date |
Pre Matric (9th-10th) | 30 अक्टूबर |
Post Matric (11th 12th) | 30 अक्टूबर |
Post Matric Other Then Intermediate | 20 दिसंबर |
UP Scholarship fresh Registration 2025-26 (ऐसे करे फ्रेश रजिस्ट्रेशन)
यूपी स्कालरशिप फ्रेश फॉर्म भरने के स्टेप फॉलो कर सकते है।
- scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
- स्टूडेंट कार्नर में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
- जिसके लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करे, जैसे- प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, आदि कोर्स कक्षा अनुसार।
- बेसिक जानकारी भरे जैसे – जिला, शिक्षण संस्थान, जाति स्टूडेंट नाम मोबाइल नंबर, पासवर्ड कन्फर्म पासवर्ड आदि,
- जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे, रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे और सबमिट पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा छात्र को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।
Step to Login–
- दुबारा होम पेज पर आये, स्टूडेंट कार्नर पर फ्रेश पर क्लिक करके जिस कोर्स कक्षा हेतु आवेदन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड, डेट ऑफ़ बर्थ, आदि डिटेल फील करके लॉगिन कर ले।
- लॉगिन होने के बाद डिजिलॉकर सत्यापन पर क्लिक करे।
- और डिजिलॉकर वेरिफिकेशन करे।
- फिर आवेदन करे पर क्लिक करे।
- व्यक्तिगत विवरण में स्कूल कॉलेज का नाम, पिछले वर्ष का रिजल्ट आदि जानकारी भरे।
- बैंक डिटेल – बैंक का विवरण सही सही भर लें और कैप्चा भरकर सबमिट कर दे.
- आय जाति प्रमाणीकरण पर क्लिक करना होगा, आय जाति प्रमाण पत्र क्रमांक को भरे।
- इनकम डिटेल वेरीफाई करे, आधार संख्या आदि डिटेल भरकर सबमिट कर दे।
- अंत में फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने कॉलेज स्कूल में जमा कर देन।
UP Scholarship Renewal Registration 2025-26 (रिन्यूअल रेजिस्ट्रेशन)
यूपी स्कालरशिप रिन्यूअल रेजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है, जिसका प्रोसेस ध्यान दे ।
- यूपी स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- स्टूडेंट पर रिन्यूअल पर क्लिक करे।
- जिस कोर्स कक्षा का रिन्यूअल करना है उसे सलेक्ट करे।
- जरुरी डिटेल फील करके लॉगिन हो जाये।
- थ्री डॉट पर क्लिक करे, एनपीसीआई विकल्प पर क्लिक करे।
- फिर एक नए पेज में ग्रीन बटन पर एनपीसीआई पर क्लिक करे।
UP Scholarship Registration FAQ’S
Q.1 यूपी स्कालरशिप रेजिस्ट्रेशन डेट क्या है।
Ans- 9वीं से 12वीं के लिए आवेदन तिथि 2 जुलाई से 30 अक्टूबर है। पोस्ट मेट्रिक अथर देन इंटर के लिए 10 जुलाई से 20 दिसंबर है।
Q.2 यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 2025-26
Ans- scholarship.up.gov.in पर विजिट करके।
Q.3 UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?