UP Vridha Pension Yojana Payment Status 2025: यूपी वृद्धा पेंशन 3000 हजार खाते में हुआ जमा, ऐसे चेक चेक करे पेमेंट स्टेटस?

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का शुरुआत उत्तर प्रदेश के सभी 60 वर्ष पूरा कर चुके महिलाओं और पुरुषो के लिए किया गया था। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार सभी वृद्धा महिला पुरुषो को हर महीने 1000 रूपये की धनराशि लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में अंतरित करती है यूपी वृद्धा पेंशन योजना का पेमेंट यूपी सरकार प्रत्येक तीन महीने के अंतराल पर लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में भेजती है। वृद्धा पेंशन योजना की आखिरी तीन किस्ते सभी लाभार्थी के खाते में भेजी जानी है। जिसका इंतजार सभी को है। हलाकि पेमेंट भेजे जाने की तिथि सामने आ चुकी है

UP Vridha Pension Yojana Payment Status 2025

यूपी वृद्धा पेंशन योजना अप्रैल,मई,जून तीन महीने की क़िस्त रुकी हुई है, जिसका इंतजार लाभार्थी बेसब्री से कर रहे है। वैसे राज्य सरकार के तरफ से लाभार्थी के बैंक खाते में वृद्धा पेंशन योजना का पेमेंट लगना शुरू हो चूका है। जिसका जाँच लाभार्थी स्वयं कर सकते है। यूपी वृद्धा पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने की जानकारी यहाँ दी गई है, जिससे सभी लाभार्थी अपने पेमेंट को चेक करके यह सुनिश्चित कर सकते है। क्या उनके खाते में अभी तक वृद्धा पेंशन योजना का पेमेंट पंहुचा है, या फिर नहीं। बता दे यूपी वृद्धा पेंशन योजना 3 महीने की क़िस्त एक साथ में भेजी जाएगी। पेमेंट चेक करने की डायरेक्ट लिंक निचे है।

UP Vridha Pension Yojana-Overview

स्कीम वृद्धावस्था पेंशन योजना
लाभार्थी वृद्धा महिला पुरुष
सहायता राशि 1000
महीना अप्रैल,मई,जून
कुल राशि 3000/
पेमेंट स्टेटस जारी
पेमेंट डेट जुलाई
उम्र सिमा 60 वर्ष से 150 वर्ष तक
राज्य उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in

READ ALSO-

UP Vridha Pension Yojana Payment Status 2025
UP Vridha Pension Yojana Payment Status 2025

UP Vridha Pension Yojana Payment – कब आएगी ?

उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष पूरा कर चुके सभी महिला पुरुष के खाते में वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत हर तीन महीने में 3000 रूपये की सहायता राशि ट्रांसफर की जाती है, किन्तु पिछली तीन किस्ते अप्रैल मई व जून की सभी लाभार्थी के खाते में भेजी जानी है। ऐसे में सभी लाभार्थी यूपी वृद्धा पेंशन कब आएगी जानना चाहते है। जानकारी के लिए बता दे यूपी वृद्धा पेंशन जुलाई महीने से भेजी जाएगी। सूत्रों से मिल रही अपडेट के अनुसार यह राशि 15 जुलाई तक सभी लाभार्थी के खाते में पहुंच जाएगी

UP Vridha Pension Yojana New Update- नई अपडेट 

यूपी वृद्धा पेंशन योजना अप्रैल,मई,जून का पेमेंट हालही में लाभार्थी के खाते में पीएफएमएस पोर्टल पर अप्रूव किया गया है। यानि गवर्नमेंट के तरफ 3000 रूपये की राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जा चुकी है, लेकिन काफी लाभार्थी का पेमेंट 1 जुलाई को अप्रूव हुआ है, और काफी का रिजेक्ट भी लेकिन जिन कंडीडेट का पेमेंट अप्रूव हुआ है। ऐसे सभी लाभार्थी के खाते में 12 दिनों के भीतर वृद्धा योजना का पेमेंट पहुंच जायेगा। इसके आलावा वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 6 लाख 50 हजार नए लाभार्थी का नाम जोड़ा गया है। और 1 लाख 50 हजार लोगो नाम हटाया भी गया है।

UP Vridha Pension Eligibility 2025 -पात्रता 

वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पाने की पात्रता इस प्रकार है।

  • वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन केवल उत्तर प्रदेश के महिला पुरुष कर सकते है।
  • वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन करने के लिए लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी जरुरी है।
  • गरीबी रेखा के निचे आने वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • शहरी क्षेत्र के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 56460 रूपये होना चाहिए।
  • व ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय 46080 होनी चाहिए।

UP Vridha Pension Yojana Payment – कितना मिलता है ?

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खाते में 1000 रूपये की राशि हर महीने देने का प्रवधान है, जिसे तीन महीने पर दिया जाता है। यह राशि राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों के हिस्से से भेजी जाती है, जिसका विवरण तालिका में देखे.-

वर्ष सिमा राज्य सरकार केंद्र सरकार
60 वर्ष से 79 वर्ष तक 800/- 200/-
80 वर्ष से ऊपर 500/- 500/

UP Vridha Pension Yojana List 2025- कैसे चेक करे

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में नाम ऐसे चेक करे –

  • वृद्धा पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • होम पेज में Old Pension Scheme का चयन करे।
  • पेंशनर लिस्ट में वर्ष का चयन करे।
  • जनपद का सलेक्शन करे।
  • विकासखंड का सलेक्शन करे।
  • ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद कुल पेंशनर संख्या पर क्लिक करे।
  • पेमेंट लिस्ट आ जायेगा जिसे चेक कर सकते है।

UP Vridha Pension Payment Status- कैसे चेक करे

वृद्धा पेमेंट स्टेटस ऐसे करे चेक –

  • Step.1 सबसे पहले पीएफएमएस की ऑफिसियल पर आये।
  • Step.2 पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे डीबीटी स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करे।
  • Step.3 केटेगरी में any Other External System का चयन करे।
  • Step.4 एप्लीकेशन आईडी में वृद्धा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे।
  • Step.5 कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करे।
  • Step.6 डीबीटी स्टेटस आ जायेगा जिसमे पेमेंट को चेक कर सकते है।

UP Vridha Pension Yojana FAQ’S

Q.1 यूपी वृद्धा पेंशन कब आएगी ?

Ans- वृद्धा पेंशन पेमेंट 15 जुलाई तक भेजी जाएगी।

Q.2 यूपी वृद्धा पेंशन योजना पेमेंट कितना आएगा ?

Ans- अप्रैल मई जून की मिलाकर 3000 रूपये भेजी जाएगी

Q.3 यूपी वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे ?

Ans- pfms की ऑफिसियल से चेक करे।

Q.4 यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर पेंशनर लिस्ट में चेक करे।

Q.5 यूपी वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans- sspy-up.gov.in है

Leave a Comment